कैथल, 26 नवम्बर, कृष्ण गर्ग
शुक्रवार को मंडी के आढ़तियों ने लेन देन के मामले में बैठक करने के उपरांत निर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। सबसे पहले सुबह 11 बजे मंडी स्थित मंदिर में आढ़़तियों ने लेन देन के मामले में बैठक बुलाई। बैठक में आढ़तियों से मंदिर का हाल खचाखच भर गया। बैठक की अध्यक्षता नई मंडी प्रधान श्याम लाला गर्ग ने की और जिला मंडी प्रधान अश्वनी शोरेवाला, उप प्रधान धर्मपाल कठवाड़, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन राम निवास मितल, पूर्व प्रधान कृष्ण मितल, पुरानी मंडी प्रधान श्याम बहादुर, अतिरिक्त मंडी प्रधान रघबीर सिंह आदि सहित सेकड़ों आढ़तियों ने भाग लिया। बैठक में उन सभी मिलर्स तथा निर्यातक के बारे में विचार विमर्श किया गया, जिन्होंने मंडी के सेकड़ों करोड़ रुपये मार रखे है। जिनमें निर्यातक विष्णु एग्रो, लेख राज एण्ड संस, मिलर्स आर एन राइस मिल, के पी राइस मिल आदि शामिल थे। बैठक में प्रधान श्याम लाल ने बताया कि इनके द्वारा मंडी के आढ़तियों से किसानों की धान खरीद करने के बाद पेमेंट की अदायगी नही की। किसानों को मंडी के कुछ आढ़तियों ने अपने पास से किसानों को उनकी पेमेंट की हुई है और कुछ ने अभी भी किसानों को अदायगी करनी है। इनके द्वारा मंडी के पैसे मारने के चलते कुछ आढ़ती फैल हो गये है। इस बारे में बैठक करने की घोषणा मंडी में दो दिन पहले ही कर दी थी, परन्तु एक अखबार के द्वारा प्रदर्शन की खबर छपने से, निर्यातक लेख राज एण्ड संस के मालिकों ने अपनी जान का खतरा बताते हुये पुलिस से सुरक्षा की मांग की। जिस पर बैठक के दौरान थाना शहर प्रभारी संजय कुमार ने आढ़तियों को जानकारी देते हुये उनको थाने में बुलाया। इस पर आढ़ती भड़क गये और उस निर्यातक के हिस्सेदार अशोक मिगलानी के घर तक प्रदर्शन करते हुये गये और धरना देने के साथ- साथ उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिस पर डी एस पी देवेंद्र कुमार, थाना शहर प्रभारी संजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा। आढ़तियों ने पुलिस के माध्यम से अशोक मिगलानी से बात करनी चाही, परन्तु वह घर से बाहर नही आया। यह भी बता दे की इस निर्यातक ने मंडी के आढ़तियों का लगभग 40 करोड़ रुपया देना है। अंत में काफी इंतजार के बाद आढ़तियों ने हर रोज तीन घंटे का सुबह 11 बजे से 2 बजे तक धरना देने व प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया।