Thursday, November 21, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
National

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा सोली जे. सोराबजी के नाम पर एंडोमेंट अवार्ड और छात्रवृत्ति की स्थापना =

September 21, 2021 07:58 PM

सोनीपत, 21 सितंबर, 2021:

भारत के प्रसिद्ध न्यायविद और पूर्व अटॉर्नी जनरल श्री सोली जे सोराबजी की स्मृति में ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने एंडोमेंट अवार्ड और छात्रवृत्ति की स्थापना की है। यह पुरस्कार और छात्रवृत्ति जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल में स्नातक कार्यक्रमों में मानवाधिकार कानून और सिद्धांत के क्षेत्र में एक योग्य छात्र को प्रतिवर्ष दिया जायेगा। पुरस्कार की घोषणा हर साल 9 मार्च को श्री सोराबजी की जयंती के अवसर पर की जाएगी। इसमें एक पदक के साथ छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। 

सोली सोराबजी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हिमायती थे और उन्होंने भारत के सर्वोच्च न्यायालय में कई ऐतिहासिक मामलों में जिसमें केशवानंद भारती और एस.आर. बोम्मई मामले शामिल थे, भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का बचाव किया था। इसलिए छात्रवृत्ति और पुरस्कार सोली सोराबजी की उपलब्धियों और मानवाधिकारों के क्षेत्र में उनके योगदान की याद दिलाता है। 

सोली जे. सोराबजी एंडोमेंट अवार्ड और छात्रवृत्ति वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सात्विक वर्मा द्वारा अपनी व्यक्तिगत क्षमता के कारण स्थापित की गई है। एंडोमेंट बनाते समय श्री वर्मा ने कहा कि “ माननीय सोराबजी का जाना मेरे लिए एक बहुत बड़ी व्यक्तिगत क्षति थी। इन वर्षों में मैंने उनके साथ एक बहुत करीबी व्यक्तिगत संबंध बनाये थे , जिससे एक वकील के रूप में उनके व्यक्तिगत पक्ष को जानने में मुझे बहुत मदद मिली। मैंने महसूस किया कि मानवाधिकारों के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को जारी रखने का सबसे अच्छा तरीका उनकी स्मृति में एक विस्तारित छात्रवृत्ति और पुरस्कार की स्थापना करना था। ” 

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर डॉ. सी.राज कुमार ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा , " श्री सोली जे सोराबजी के नाम पर यह पुरस्कार स्थापित करने और इसे ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के साथ साझा करने के लिए हम श्री सात्विक वर्मा के आभारी हैं। कानून के छात्रों के पोषण और भारत के अग्रणी कानूनी दिग्गजों में से एक के नाम और विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हम श्री वर्मा का धन्यवाद करते हैं।"

इस पुरस्कार पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रोफेसर डाबीरू श्रीधर पटनायक, रजिस्ट्रार, जेजीयू ने कहा, “ एक शोध गहन विश्वविद्यालय के रूप में और ओपीजिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में स्नातक विशेषताओं के परिणाम के रूप में हम उम्मीद करते हैं कि हमारे छात्र सामाजिक और सीखने की क्षमता विकसित करेंगे। "

सोली जे. सोराबजी का जन्म 1930 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई और गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई में अध्ययन किया और 1953 में बार में भर्ती हुए। गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में उन्हें रोमन लॉ एंड ज्यूरिस्प्रुडेंस (1952) में किनलोच फोर्ब्स गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 द्वारा भारत के नंबर एक लॉ स्कूल और दुनिया के 76 वें रैंक वाले लॉ स्कूल का स्थान दिया गया है। सोली जे सोराबजी अवार्ड से यहाँ के छात्रों को बहुत प्रोत्साहन मिलेगा।

Have something to say? Post your comment
 
More National News
*भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन* *भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन*
घर का सबसे सुन्दर कोना वही होता है जहां किताबों का ठिकाना होता है-पी के दास
पंचकूला ब्रेकिंग-
कनाडा की संसद में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम,, मौके पर सांसद में मौजूद रहे गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज
चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज से बलिदानी मिट्टी लेकर आए धनखड़
कांग्रेस ने कहा- लोगों को मिला मौका, बीजेपी पर करें वोट की चोट तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 1.50 लाख नए केस; PM मोदी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
अब पार्कों में सैर के साथ बच्चों के खेलने की भी होगा व्यवस्था-कुलभूषण गोयल
प्रदेश के व्यापारियों को नहीं होने दिया जाएगा प्रताडि़त: राजीव जैन