अमित मरवाहा.तरनतारन।
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान सीमा से दो ड्रोन पंजाब के खालड़ा सेक्टर में शनिवार तड़कसार 4 बजे के करीब दिखाए दिए। मुस्तैद रुप से तैनात सीमा सुरक्षा बल तथा पंजाब पुलिस ने लगभग 50 के करीब फायर किए। जिसके बाद दोनो ड्रोन पाकिस्तान की सरहद तरफ चला गया। फिलहाल, इस बात की सीमा-सुरक्षा बल तथा पंजाब पुलिस ने किसी प्रकार से अधिकारिक बयान जारी नहीं किया। जबकि , कभी भी इस पूरे प्रकरण पर विभाग अपना लिखित बयान जारी कर सकता है।
अधिक जानकारी के मुताबिक, जिला तरनतारन के अधीन क्षेत्र खालड़ा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल तथा पंजाब पुलिस के जांबाज कर्मियों का कड़ा पैहरा चल रहा था। आसमान से हर गतिविधि पर आत्यधुनिक संयंत्र के माध्यम से पैनी नज़र रखी जा रही थी। सुबह तड़कसार चार बजे पाक की तरफ से दो ड्रोन हिंदुस्तान की सीमा में दिखाई देते है। कड़ी कार्रवाई करते हुए भारत के सुरक्षा बलों तथा पुलिस ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसके बाद ड्रोन वापिस अपने क्षेत्र (पाक) में चला गया।
गौरतलब है कि दो दिन पहले सुरक्षा बलों ने फिरोजपुर क्षेत्र के सरहदी जगह पर तीन पाक तस्करों द्वारा भारत सीमा घुसने के प्रयास को असफल करते हुए, उनके कुछ तस्करों को गोली से भून डाला था। जबकि , एक तस्कर पाक भागने में सफल रहा था। पाक की इन नापाक गातिविधियों के कारण सीमा सुरक्षा बल तथा पंजाब की जांबाज पुलिस तथा खुफिया एजेंसी सतर्क हो चुकी है।