मोहाली 4 दिसंबर- सत्यनारायण गुप्ता- । विश्वास फाउंडेशन ने परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से चंडीगढ़, पंचकूला व मोहाली में अर्से से चलाए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों की कड़ी में अब पंजाब सरकार की प्रदेश को मोतिया फ्री बनाने के मिशन में सहयोग दिया। संस्था द्वारा मोहाली की अडिश्नल डिप्टी कमिशनर कोमल मित्तल को मरीजों के लिए रिफ्रेशमेंट के एक हजार बॉक्स हैंडओवर किए गए। इस मौके पर असीसटेंट कमिशनर तरसेम चंद व सचिव जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कमलेश कुमार कौशल भी मौजूद रहे।
विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने कहा है कि पंजाब सरकार का प्रदेश को मोतिया फ्री बनाने का मिशन काबिले तारीफ है क्योंकि हजारों-लाखों लोग आंखों की इस नामुराद बीमारी को झेल रहे लेकिन वित्तीय तंगी के चलते इलाज नहीं ले पा रहे।
अब प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पूरे प्रदेश को मोतिया फ्री बनाने का जो बीड़ा उठाया, विश्वास फाउंडेशन खुले शब्दों में सराहना करता है। इस पुनीत कार्य में फाउंडेशन अपने अनुयायिओं की तरफ से सेवा के रूप में मोहाली जिले के डीसी की मार्फत चन्नी सरकार के मिशन मोतिया फ्री पंजाब के साथ सहयोग कर रहा है।
इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, शिशुपाल पठानिया, संतोष पठानिया व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।