पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनोर को सफल कार्यकाल के लिए पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ. सलिल कुमार जैन ने दी शुभकामनाएं
पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ सलिल कुमार जैन ने पंजाब के राज्यपाल एवं चड़ीगढ़ प्रशासक का कार्यकाल पूर्ण होने पर श्री वी.पी. सिंह बदनोर जी की विदाई पर पंजाब राज्य भवन में मुलाकात की और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। डॉ सलिल ने कहा आप के आर्यकल में समाज को बहुत कुछ मिला। इस मौके पर डॉ जैन ने राज्यपाल को "जैन रामायण" ग्रंथ भेंट किया। इस ग्रंथ को देखते ही श्री बदनोर ने कहा कि जैन धर्म के अनुयायियों ने भी श्री राम जी के चरित्र के बारे में सही तरीके से शोध करके वर्णन किया हुआ है। श्री बदनोर ने चौबीस तीर्थंकरों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बहुत से जैन समाज के लोग भी नहीं जानते कि चौबिस तीर्थंकरो में से एक "मल्लीनाथ जी" स्त्री थे।
राज्यपाल ने कहा कि पंजाब और चंडीगढ़ का जैन समाज समाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है। उन्होंने कहा मैं जैन समाज का हमेशा ऋणी रहूँगा क्योंकि पंजाब और चंडीगढ़ के जैन समाज में मुझे बहुत सम्मान दिया। राज्यपाल ने डॉ सलिल से कहा मुनिश्री विनय कुमार जी आलोक और मुनिश्री अभय कुमार जी को मेरी ओर से प्रणाम करना और मैं अपनी कर्मभूमि भीलवाड़ा में जाकर पहला काम आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन करूँगा।