जीरकपुर पुलिस ने 3 ट्रेवल एजेंट, 2 स्टेबाज, और नाजायज शराब के साथ एक गिरफ्तार*
आज जीरकपुर के एस एच ओ ओंकार सिंह बराड़ व उनकी टीम ने आज 3 ट्रेवल एजेंट, 2 स्टेबाज, एक नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया। जांच केस के अधिकारी अजित सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ सिटी सेंटर वी आयी पी रोड पर परफेक्ट प्लानिंग मेरीकल इम्मीग्रेशन को चला रहे चंदर नागपाल, संजय भुलार उफ टिंकू, नीरज कुमार उर्फ अनुज को गिरफ्तार किया है। जांच के अधिकारी अजित सिंह ने बताया कि इन्होंने नाजायज तरीके से अपना इम्मीग्रेशन का ऑफिस खोला हुआ था। और भोले भाले लोगो को बाहर भेजने के नाम पर लाखों रुपये पैसे लेकर भागने की फिराक में थे। दोषियों को गिरफ्तार करके मौके से कई दस्तावेज बरामद किए है। जिनसे इन्होंने मोटी रकम हासिल की हुई थी।
वही दूसरी तरफ जांच अधिकारी राजेश कुमार को सूचना मिली कि बस स्टैंड पर छत गांव के पास के एक युवक जिसका नाम सुनिश कुमार उर्फ सोनू को नाजायज शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी के अड्डे से चंडीगढ़ मार्का की शराब काफी मात्रा में बरामद की है। वही अभी आरोपी से ये पता लगाया जाएगा कि इस में कौन कौन शामिल था। और ये कहा से शराब लेकर आता था।