पंचकूला, 8 जुलाई ( इंद्रा गुप्ता ) : सेक्टर 5 में बाल कलाकारों ने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट प्रदर्शनी एवं प्रतिभा दर्शन में अपनी प्रतिभा के जलबे बिखेरे। म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट शॉप द्वारा बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में पंचकूला के 16 से भी अधिक बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के आयोजक मीतू धवन ने बताया कि इस वर्कशॉप के द्वारा वह पंचकूला की जनता को विशेष तौर पर बच्चों को यह बताना चाहते थे कि बच्चों को किस तरह से परफॉर्मेंस करनी है। पिछले एक साल से पंचकूला में एकेडमी के संगीत प्रेमियों काफी अच्छा प्लेटफॉर्म है। पहले पंचकूला में संगीत प्रेमियों के लिए संगीत सीखने का कोई जरिया नहीं था, लेकिन उनके द्वारा पंचकूला में संगीत सिखाने और गिटार बजाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। अब पंचकूला में ही संगीत प्रेमियों को हर प्रकार का संगीत वाद्ययंत्र से सिखाया जाता है। मुंबई के टीचरों द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। 36 क्लासेज में गिटार बजाकर लोगों ने बच्चों मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान 10 वर्षीय अंशुमन ने गिटार पर बीटहोवन की म्यूजिकल रचना बजाकर सब को सम्मोहित किया। बाल कलाकारों को लोगों ने सराहा और उनकी प्रतिभा की जमकर तारीफ की। करीब 2 घंटे से भी अधिक समय तक संगीत वाद्य बजाकर बच्चों ने लोगों का मनोरंजन किया। इस दौरान कुछ बच्चों ने खुद गाना गाने के लिए गुजारिश। मीतू धवन ने बताया कि आने वाले समय में उनका प्रयास रहेगा कि पंचकूला के अधिक से अधिक बच्चों को संगीत सिखाया जा सके और उनकी प्रतिभा को तराशा जाए। जिन बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया उनके माता-पिता ने मीतू धवन का आभार व्यक्त किया।