पंचकूला, 8 जुलाई ( इंद्रा गुप्ता ) : : मिस एंड मिसेज ओपेरा ग्लोबल के ऑडिशंस रविवार को पंचकूला के एक निजी होटल में हुए जिसमे ऑडिशंस देते आई मदर्स ने एक से बढक़र एक मॉडलिंग की ओर जजों के सवालों का जबाव बेबाकी से दिया। जिसमें शादी के बाद महिलाओं के कैरियर एंड पैशन को आगे बढ़ाने के लिए इंटरनेशनल प्रतियोगिता करवाई जा रही है। ऑडिशंस के जज पंजाबी अभिनेता परम सैनी, अनुज कुलश्रेष्ठा, आशु पंवार, आशीष अरोड़ा, दिव्या मेहता रहे।
आयोजक आशीष अरोड़ा ने बताया इस प्रतियोगिता में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया, बॉलीवुड संगीतकार संदीप नाथ, फिल्म निर्माता राकेश उपाध्याय, ऑस्ट्रेलिया की गीतकार स्वेच्छा कुलश्रेष्ठ एवं साउथ इंडियन मॉडल अनन्या सोनी निर्णायक मंडल में होंगे। ग्रैंड फिनाले के लिए देशभर से कुल 60 प्रतिभागियों को चुना जायेगा और प्रतियोगिता के विजेता को ऑस्ट्रेलिया की मुफ्त यात्रा के साथ-साथ वहां होने वाली सौन्दर्य प्रतियोगिता में जज बनने का मौका दिया जायेगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को शादी के बाद भी उनकी इच्छाओं और सपनों को पंख देना है, ताकि वो घर की चारदीवारी तक ही न सिमट जाएं। ओपेरा मीडिया एंड रिक्रिएशन कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में मिस एंड मिसेज इंडिया, ग्लोबल मिस इंडिया , इंडियन-ऑस्ट्रेलियन आइडल आदि सफल आयोजन किए हैं। भारत में पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता की जा रही है।