पंचकूला , 4 जून ( इंद्रा गुप्ता )। हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे सयुंक्त अभियान के तहत सोमवार को भी आर्ट ऑफिसर पंचकूला जिला के कुंडी गावँ के स्कूल में पहुंची। उन्होंने वेस्ट मैटेरियल से कैसे खूबसूरत चीजें बनाई जा सकती है, इसकी कला सिखाई। उल्लेखनीय है कि गर्मी की छुट्टियों में सरकारी स्कूल के बच्चों की रुचि को कैसे विकसित किया जा सके, ताकि उनका माइंड शार्प हो सके, संस्कृति विभाग की मंत्री कविता जैन और विभाग की एसीएस धीरा खण्डेलवाल ने यह अनोखी पहल की, उनकी इस पहल का नतीजा यह है कि जहां भी आर्ट एंड कल्चर ऑफिसर चित्रकला, मूर्तिकला, संगीत, नृत्य और रंगमंच सिखाने जा रही है , वहां पर बच्चों के साथ साथ टीचर भी इन चीजों को सीखने में गहरी रुचि दिखा रहे हैं। सोमवार को जिला पंचकूला के राजकीय हाई स्कूल कुंडी के ग्रामीण छात्र , छात्राओं और इस स्कूल के शिक्षकों को आर्ट आफिसर रेणु हुड्डा ने तकिया और दूसरी हर रोज घर में काम आने वाली खूबसूरत चीजें बनानी सिखाई।