बद्दी, 15 मई ( इंद्रा गुप्ता ) : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में लगातार दिन-प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ताजा मामला बेली दयोल गांव का है जहां पर एक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में चोरों लाखों रुपए की कच्चा माल लेकर फरार हो गए। चोरी कि लाइव घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में 5 चोर चोरी करते साफ दिखे दे रहे हैं।
चोर फैक्ट्री की पिछली दीवार से अंदर घुसे और इसके बाद दूसरी मंजिल के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और उसके बाद फैक्ट्री के स्टोर में रखा सारा कच्चा माल लेकर फरार हो गए। कच्चे माल की कीमत करीबन 25 लाख रुपये बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना नालागढ़ की टीम ने मौके का जायजा लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है।