Himachal
पहाड़ी क्षेत्र हिमाचल में मॉनसून जोरों पर है और हर तरफ बारिश आफत बनकर बरस रही है।
July 27, 2018 12:41 AM
पहाड़ी क्षेत्र हिमाचल में मॉनसून जोरों पर है और हर तरफ बारिश आफत बनकर बरस रही है।
जिसका असर पंचकूला में बहने वाली घग्घर नदी मे साफ देखा जा रहा हैं।
रुक रूक कर हो रही बारिश ने घग्घर नदी का जल स्तर बढ़ा दिया है।
ऐसे में घग्घर नदी अपने उफान पर है।
भारी बारिश से कई जगह से भू-स्खलन की ख़बरे भी आ रही हैं।
पंचकुला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि बारिश के चलते बरसाती नालों और घग्घर नदी के आसपास धारा 144 लगाई गई है।
इस दौरान किसी को भी घग्घर नदी में जाने की अनुमति नही हैं।
पंचकुला की तरफ़ घग्घर नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुये प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है।
उन्होने बताया कि प्रशासन द्वारा घग्घर के बढ़ते जल स्तर पर नज़र रखी जा रही हैं और प्रशासन हर तरीके से तैयार है।