Wednesday, January 22, 2025
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Himachal

हिमाचल पत्रकार कल्याण कोष होने के बावजूद हिमाचल के पत्रकारों को आर्थिक सहायता न मिलने पर जताया आश्चर्य

June 04, 2019 12:01 AM
शिमला। -अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता- भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) राष्ट्रीय मुख्यालय: कुरुक्षेत्र की एक बैठक शिमला में आयोजित की गई जिसमें हिमाचल प्रांत के पत्रकारों ने भाग लिया। हिमाचल प्रांत के महासचिव उज्जवल शर्मा के साथ अनेक पत्रकारों ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने की। अध्यक्ष पवन आश्री ने हिमाचल प्रांत के पत्रकारों को मंच की गतिविधियों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के हित में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर हिमाचल के पत्रकारों को भी पेंशन के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी प्रेस दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल के राज्यपाल को हिमाचल प्रांत के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज हेडली की मौजूदगी में ज्ञापन सौपा गया था जिसमें हरियाणा की तर्ज पर हिमाचल के पत्रकारों को भी 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दिए जाने की बात को प्रमुखता से राज्यपाल के सामने रखा गया था। पवन आश्री ने बताया कि उन्होंने पंजाब में भी हरियाणा की तर्ज पर पत्रकारों को पेंशन की सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्रयास किया था जिसके फलस्वरुप पंजाब सरकार ने भी पत्रकारों को 12 हजार रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया है। बैठक में मंच के अध्यक्ष ने हिमाचल सरकार द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए बनाए गए आर्थिक कल्याण कोष की सराहना तो की लेकिन साथ ही आश्चर्य जताया कि हिमाचल सरकार  द्वारा हिमाचल के पत्रकारों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के लिए बनाए गए कल्याण कोष के माध्यम से आज तक किसी भी हिमाचल के विपदाग्रस्त पत्रकार को कोई भी धनराशि नही दी गई। मंच ने मांग की कि हिमाचल सरकार भी हरियाणा सरकार के पत्रकार कल्याण कोष की तर्ज पर विपदाग्रस्त हिमाचल के पत्रकारों को भी आर्थिक सहायता मुहैया करवाए ताकि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे पत्रकारों की आर्थिक मदद हो सके। आश्री ने बताया कि मंच द्वारा 16 नवंबर 2018 को अंतरराष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर हिमाचल के महामहिम राज्यपाल को हिमाचल के पत्रकारों को पेंशन दिलाने संबंधित जो ज्ञापन चंडीगढ़ में सौंपा गया था उसे हिमाचल के राज्यपाल द्वारा हिमाचल के मुख्यमंत्री तक पहुंचा गया है अथवा नही यह अभी भविष्य के गर्भ में है क्योंकि हिमाचल के राजभवन द्वारा मंच को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने बारे कोई सूचना नही दी है जबकि भारत सरकार के नियमानुसार यदि कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था किसी भी सरकार का ज्ञापन राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री अथवा किसी भी जिम्मेवार अधिकारी को भेजती है तो नियमानुसार संबंधित कार्यालय अथवा उच्चाधिकारी को उस ज्ञापन को भेजे जाने की सूचना ज्ञापन भेजने वाली संस्थाओं अथवा लोगों को भेजनी होती है। शिमला में आयोजित बैठक में मंच के राष्ट्रीय महासचिव मेवा सिंह राणा,  मंच की हिमाचल शाखा के प्रांतीय महासचिव एवं शिमला प्रेस कल्ब के महासचिव उज्जवल शर्मा, योगराज, धमेन्द्र, दर्शन
 विक्रांत, देवेन, रमन, रविंद्र, ललित व प्रदीप सहित अनेक पत्रकारों ने शिरकत की। 
इससे पूर्व भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की ओर से हिमाचल के सोलन में भी बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें सोलन के कई पत्रकारों ने शिरकत की थी। सोलन के पत्रकारों के माध्यम से मंच को यह जानकारी मिली कि हिमाचल सरकार द्वारा हिमाचल के पत्रकारों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के उद्देश्य से दो कराड़ रुपये जमा करवाकर हिमाचल पत्रकार कल्याण की स्थापना की की गई थी लेकिन आज तक सरकार ने किसी भी पत्रकार को किसी भी प्रकार की मदद नही की है। बैठक में सोलन के पत्रकारों ने ये भी जानकारी दी कि विगत् वर्ष दिव्य हिमाचल के शिमला स्थित प्रांतीय ब्यूरो सुनील शर्मा की मृत्यु हो गई थी और हिमाचल सरकार की ओर से सुनील शर्मा के परिजनों को दो लाख रुपये अर्थिक सहायता दिए जाने का भी ऐलान किया गया था लेकिन आज तक भी हिमाचल सरकार ने स्व. पत्रकार के परिजनों को कोई भी सहायता नही दी।
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Himachal News
संत निरंकारी मिशन की ओर से मानवता के कल्याण हेतु हिमाचल में 25 बेडों के कोविड केयर सेंटर का सहयोग हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टालने की घोषणा कर दी
हिमाचल प्रदेश के बद्दी शहर मैं रहने वाली मुस्कान जिंदल ने UPSC कि परिक्षा में 87वां रैंक प्राप्त किया। इस परीक्षा के बाद मुस्कान जिंदल के IAS बनने कि सारी बाधाऐ खत्म
मीडिया के सामने विश्वसनीयता बड़ी चुनौती : पवन आश्री पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश व हरियाणा प्रदेश में तीन दिनों से हो रही तेज़ बारिश आफत बनकर बरस रही है पहाड़ी क्षेत्र हिमाचल में मॉनसून जोरों पर है और हर तरफ बारिश आफत बनकर बरस रही है। हिमाचल में कहर बनकर बरस रही बारिश, बाढ़ में तीन घर बहे, लैंड स्लाइड से शिमला-चंडीगढ़ हाईवे पर लगा 4 किमी लंबा जाम हिमाचल प्रदेश से मोरनी कचूआ खाद लेने आए युवक की चैंबर का फटा टूटने से मौत चैबर से खाद निकालते समय फटा टूटने से गिरा राहुल गतिशील समाज के लिए महिला सशक्तिकरण महत्वपूर्ण : मुख्यमंत्री हिमाचल के जंगलों में लगी आग को बुझाने में वायुसेना के हेलिकॉप्टरों का होगा इस्तेमाल