मोरनी : (इंद्रा गुप्ता ) हिमाचल प्रदेश से हरियाणा मे केचूआ खाद लेने आए एक युवक की चैमबर का फटा टूटने से मौत हो गई हे जिसे बाद मे मोरनी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र लाया गया जहा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया पूलिस ने शव को कालका के हस्पताल मे पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया । मिली जानकारी अनूसार राहुल उर्फ गोलू गंाव कांगरधाट सराहा जिला सिमौर का 25 बर्षिय युवक अपने साथी राहुल कुमार व कमलेन्द्र कुमार के साथ यहा मोरनी बडीशेर मार्ग पर वने मशरूम फार्म से गाडी मे खाद लेने के लिए आए हुए थे जैसे ही युवक खाद का बैग लेने के लिए चैबमर मे गया तो चैमबर मे उपर चढने के लिए लगाया गया लकडी का फटा टूट गया और राहुल नीचे गिर गया जब कुछ गिरने की आवाज आई तो साथी राहुल व कमलेन्द्र जैसे ही चैमबर की ओर गऐ तो देखा की राहुल नीचे गिरा हुआ था उन्होनें राहुल को उठा कर मोरनी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र लाया राहुल व कमलेन्द्र ने बताया की वह खाद सराहा हिमाचल प्रदेश मे लेकर जाते है जहां मशरूम से खाद से कचूआ खाद वनाई जाती है और उसी को लेने बह मोरनी मशरूम चैमबर मे आए थे की यह हादसा हो गया ।मोरनी पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम के लिए कालका हस्पताल मे रखवा दिया है । मोरनी पूलिस चौकी प्रभारी मांगे राम ने बताया की उन्हें राहुल की सूचना मिली थी और शव को पोटमार्डम के लिए कालका हस्पताल भिजवा दिया है ।