अम्बाला, 7 मई (सत्यनारायण गुप्ता ) स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में बैडमिंटन खेल से जुड़े खिलाडिय़ों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन हॉल में अभ्यास करने की सुविधा मिलेगी। सुभाष पार्क अम्बाला छावनी के नजदीक लगभग 4.50 करोड़ रूपए की लागत से तैयार किए जा रहे इस बैडमिंटन हॉल का निर्माण कार्य मई मास के अन्त तक पूरा करने के निर्देश दिए गए है और उसके उपरांत खिलाडिय़ों को इस हॉल में अभ्यास और मैच आयोजित करने की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन हाल की दीवारों पर टाईलें इत्यादि लगाने का कार्य अंतिम चरण मे है और इसी सप्ताह लक्कड़ का फर्श लगाने का कार्य भी आरम्भ हो रहा है।
उन्होंने बताया कि इस हॉल का निर्माण ओलम्पिक और अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन मापदण्डों के मुताबिक किया जा रहा है और इसमें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की मैच भी आयोजित किए जा सकेगें। उन्होनें बताया कि हॉल के फर्श में विदेशी लकड़ी का प्रयोग किया जा रहा है और अन्य सुविधाओं के साथ-साथ इस हॉल में मीडिया गैलरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया सलाहकार डा0 अनिल दत्ता ने बताया कि अम्बाला छावनी सुभाष पार्क के नजदीक बनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन हाल में सुविधाओं के विस्तार हेतू खेल मंत्री अनिल विज द्वारा 2.97 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट का प्रावधान करवाया गया है। इस बैडमिंटन हाल के निर्माण के लिए पहले 1.57 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध करवाया गया था लेकिन खेल मंत्री द्वारा स्टेडियम में वीआईपी गैलरी, मीडिया गैलरी सहित अन्य सुविधाओं में विस्तार के निर्देश के कारण इसका बजट 4.54 करोड़ रुपए किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सुभाष पार्क के नजदीक यह स्थान कईं वर्षों से अनदेखी का शिकार था और शहर में गंदगी का मूल कारण बना हुआ था। श्री विज ने इस स्थान से गंदगी के ढेर उठवाकर बैडमिंटन खेल प्रेमियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मापदंडो व सुविधाओं से युक्त भव्य बैडमिंटन हाल का निर्माण आरम्भ करवाया है। इसके अलावा सुभाष पार्क के सामने और बैडमिंटन हाल के नजदीक ही व्यायामशाला का निर्माण किया जा रहा है। इस व्यायामशाला के लिए स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा 1.62 करोड रूपये की राशि उपलब्ध करवाई गई है।