पंचकूला ,11 जनवरी :- सत्यनारायण गुप्ता- आज जजपा जिला पंचकूला के शहरी जिलाध्यक्ष ओ पी सिहाग ने पंचकूला जिले में परवाणु अम्बाला राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हालत से निजात दिलाने बारे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इस हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप अत्री से बात की । सिहाग ने उनको कहा कि पिछले काफी दिनों से हाईवे जिला पंचकूला के सेक्टर 12 /21 ,सेक्टर 4/ 21 की साइड लेन व टोल प्लाजा से पहले ओवरब्रिज के ऊपर बुरी तरह से टूट चुका है। इसी प्रकार पिंजौर व पंचकूला के मध्य में हाईवे कई जगह टूट चुका है ,इस पर जगह जगह काफी बड़े गड्ढे हो गए हैं तथा हाल ही की बारिश ने रोड की हालत ओर भी खराब कर दी है, जिसकी वजह से इस रोड को प्रयोग करने वाले हजारों राहगीरों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ रही है हालांकि ये लोग अपनी गाढ़ी कमाई से इस मार्ग पर बकायदा टोल टैक्स भर रहे हैं।
जजपा शहरी जिलाप्रधान ने उनको कहा कि जिस एजेंसी के पास इस रोड का रखरखाव का कार्य है, उससे फटेहाल रोड की तुरंत मुरम्मत करवाई जाए ,इसमें किसी भी प्रकार की ढील देना या देरी करना किसी की जान को जोखिम में डालना है जिसकी पूरी जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की होगी।
प्रदीप अत्री पी डी एन एच ए आई ने जजपा शहरी जिलाप्रधान सिहाग को भरोसा दिलाया कि विभाग द्वारा इस बारे शीघ्र ही कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी तथा अगले 15 दिन के अंदर इस पूरे हाईवे की साइड लेन सहित टूटे हुए रोड की अच्छी तरह से मुरम्मत कर दी जाएगी।