गुरनाम सिंह चढूनी बोले
11 किसान संगठन पंजाब विधानसभा चुनाव
लड़ने को तैयार,8 सितंबर को मुक्तसर में रैली
सरकार बनी तो रद्द कर सकेंगे कृषि कानून
किसान जत्थेबंदियों द्वारा पंजाब में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चल रहीं अटकलों के बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि पंजाब के 11 किसान संगठन चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और बाकी भी जल्द ही इसके लिए तैयार हो जाएंगे। सोमवार को मालवा के मुक्तसर साहिब जिले में पहुंचे चढूनी ने कहा कि वह पंजाब मिशन के तहत किसानों को लामबंद करने के लिए निकले हैं। अगर किसान चुनाव लड़ते हैं तो जीतने के बाद सरकार बनाकर वह खुद कृषि कानून रद्द कर सकेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि किसानों के मौजूदा धरने प्रदर्शन से सरकार पर कोई दबाव नहीं बनने वाला।