आज दिनांक 8 अगस्त 2021 दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी जीरकपुर मंडल अध्यक्ष श्री आशीष गर्ग एडवोकेट द्वारा पीर मुछल्ला में रोबिन हुड आर्मी, AIMS Mohali एवं बड़ी कैब द्वारा लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप में शिरकत की जहां पर 250 के लगभग वैक्सीन लगाई गई इस कैंप में ढकोली डिस्पेंसरी के डॉक्टरों द्वारा वैक्सीन लगाई गई आशीष गर्ग ने बताया कि रोबिन हुड आर्मी पिछले काफी समय से कोविड से प्रभावित लोगों की मदद करती आ रही है लोगों में राशन वितरित करना हो या इस प्रकार के वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन करना है ऐसे वॉलिंटियर कार्य रोबिन हुड आर्मी द्वारा किए जाते हैं भारतीय जनता पार्टी ऐसे कार्यों की सराहना करती है और हमारे संगठन का प्रत्येक व्यक्ति ऐसे कार्यों मैं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है| इस मौके पर परिवेश, अजय, वंदना, पलक ,विनीत गोयल, श्रेया होंडा आदि साथी मौके पर मौजूद रहे |