*मोहाली में दिनदहाड़े वारदात: यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत*
मोहाली
विक्की हमलावरों से बचने के लिए अपने घर की ओर भागा, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा कर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हमलावरों ने विक्की का आधा किमी तक पीछा कर करीब 20 राउंड फायर किए।
मोहाली में सेक्टर 71 की मार्केट में शनिवार को यूथ अकाली नेता विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की मिंडूखेड़ा की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। आई 20 कार में आए चार हमलावरों ने विक्की का पीछा कर उस पर गोलियां बरसाईं। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही एसएसपी सतिंदर सिंह फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।