डॉ सलिल कुमार जैन ने पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल से शिष्टाचार भेंट की
पर्यावरण प्रेमी पद्मश्री संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने पंजाब अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डॉ सलिल कुमार जैन को उनके कार्यालय में आशीर्वाद दिया। डॉ सलिल ने संत सीचेवाल को कमीशन द्वारा तैयार बुकलेट भेंट की, जिसमें अल्पसंख्यक समाज को सरकार द्वारा देने वाली सभी स्कॉलरशिप, ग्रांट आदि का विस्तार रूप से वर्णन है। डॉ सलिल ने सीचेवाल जी को कमीशन की गतिविधियों से अवगत करवाया। डॉ. सलिल ने कमीशन के स्टाफ को बताया कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ए.पी. जे. अब्दुल कलाम जी ने संत सीचेवाल जी के द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंशा अपने भाषणों में लगभग 40 बार की है, संत सीचेवाल जी के कार्यशैली से प्रभावित हो कर डॉ कलाम जी ने दो बार सीचेवाल गांव का दौरा भी किया, डॉ कलाम जी और आचार्य महाप्रज्ञ जी की संयुक्त किताब "सुखी परिवार समृद्ध राष्ट्र" में भी सीचेवाल जी की पुरुषार्थ का जिक्र किया गया है। इस समय तेजन्दिर जी, डॉ संदीप शर्मा जी और ऑफिस की सारी टीम सुपरिंटेंडेंट भाग सिंह, पी.एस. स्वर्ण सिंह सोढ़ी, जतिंदर, प्रभप्रीत, अरविंदर आदि ने बाबा जी का आफिस पहुंचने पर धन्यवाद किया और उनका आशीर्वाद लिया।