पँजाब चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज
रितु वर्मा सिंदवानी / संस्कार न्यूज
दिल्ली --- जैसे कि हम सब जानते हैं अगले साल पँजाब में चुनाव होने जा रहे हैं । वही सियासी राजनेतिक दल पंजाब चुनाव को लेकर गठजोड़ करने में लगी है।वहीं पंजाब कांग्रेस में चल रही नवजोत सिह सिंधु व कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच चल रहे आपसी विवाद को सुलझाने में कांग्रेस मुख्यालय 24 , अकबर रोड़ दिल्ली में बड़े बड़े नेता लगे हुए हैं ।
जानकर सूत्रों के मुताबिक जहाँ एक ओर पँजाब में आपसी गुटबाजी चल रही है वही मोगा जिले से चुनाव लड़ने के लिये टिकट की दावेदारी में दो नाम कॉंग्रेस मुख्यालय में गूंज रहे हैं जिसमे मोगा विधायक हरजोत कमल व समाज सेविका राजश्री शर्मा का है
सूत्रों के मुताबिक विधायक हरजोत कमल ने जिस प्रकार मोगा वासियों के लिए कार्य कर लोगो के दिलों में अपनी छाप छोड़े हुए हैं । इस से उनकी अगली बार टिकट की दावेदारी पक्की मानी जा रही है । वही सूत्रों के मुताबिक मोगा निवासी राजश्री शर्मा जोकि मोगा निवासियों के लिये समाज सेवा कर अपना नाम कर रही है । उससे उनका नाम भी कांग्रेस मुख्यालय में मोगा से टिकट की दावेदारी में चरम सीमा पर लिया जा रहा है ।