आरोग्य भारती पंजाब द्वारा पूरे पंजाब में अपने तत्वावधान में 17 जिलों में अपने अपने घर पर रह कर सामान्य योग प्रोटोकॉल से मनाया जायेगा।
योग सप्ताह के अन्तिम चरण के रूप में इस कार्यक्रम को सभी अन्य संस्थाओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के अनुरूप ही मनाया जायेगा।
आयुष विभाग द्वारा अनुमोदित कार्य रूप और समय पर सभी आरोग्य भारती के सदस्य इसमें भाग लेंगे।
इस कोरोना कालखंड में बड़े समूह कार्यक्रम करना संभव नहीं है। अतः प्रत्येक कार्यकर्ता परिवार तक पहुंच बना कर सभी परिवारी सदस्यों को योग करवाने का प्रयास करें। यह आरोग्य भारती का आग्रह है। ऐसी अपेक्षा है कि आरोग्य भारती का प्रत्येक कार्यकर्ता स्वयं पहल करके कम से कम 5 परिवारों को योगासन कराने का प्रयास कोविड 19 की सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए करंगे
आरोग्य भारती पंजाब सभी नागरिकों से अपील करती है कि इस आयोजन का हिस्सा बने और जहां भी संभव हो कार्यक्रम में भागी बनें।
कोविड के काल में इस महामारी से बचने और इलाज में योग की बहुत ही उपयोगिता सिद्ध हुई है।
यह जानकारी आरोग्य भारती पंजाब के संगठन सचिव वैद्य ईश्वर चंद्र द्वारा दी गई।
डॉ राम प्रसाद शर्मा
अध्यक्ष
आरोग्य भारती पंजाब
9417604924
डॉ. प्रमोद कुमार
प्रांत सचिव
आरोग्य भारती पंजाब
9862886169
संम्पर्क सूत्र:श्री शक्ति हान्डा जी
93161 21929
प्रान्त योग प्रबंधन प्रमुख
आरोग्य भारती पंजाब