पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब कांग्रेस में जारी अंतर्कलह को खत्म करने की कवायद जारी है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू समेत कई अन्य नेताओं के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए 20 जून को दिल्ली में एक बैठक बुलाई गई है. खबर है कि इस बैठक में सभी नेताओं के साथ सीधे पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बात करेंगी और पंजाब कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच जारी मनमुटाव को खत्म करने की कोशिश करेंगी. पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जिस तरह से पंजाब कांग्रेस के अंदर नेताओं के बीच असंतोष दिखाई दे रहा है, उसका सीधा असर चुनाव पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. बता दें कि पिछले कई महीनों से पार्टी के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ काम करने से इनकार कर दिया है।