मोगा ---समाज सेवा का भाव तो बचपन व परिवार द्वारा दिये संस्कारों से जीवन मे भरा था । लेकिन शिक्षा से वंचित व अज्ञानता के कारण कितने लोग अपने अधिकारों से वंचित है यह बात अब देखने मे आई । यह बात अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार ऑबजर्वर व राधे राधे स्वस्थ बनादे ट्र्स्ट ( मोगा) की संस्थापक व संचालिका राजश्री शर्मा द्वारा मजदूर वर्ग के लोगो के लिये चलाये जा रहे लेबर कार्ड केम्प के दूसरे चरण में लोगो को सम्बोधित करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि देश का मजदूर वर्ग धूप ,छांव ,बारिश आदि में पूरी मेहनत करता है । ओर उसी मेहनत की कमाई से उनके घर परिवार का चूल्हा जलता है । उनके इस दर्द को समझते हुए जब सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के विषय मे जब जानकारी मिली तब इन लोगो से बातचीत कर पता चला कि मजदूर वर्ग के लोगो को इस विषय मे बिल्कुल भी जानकारी नही थी । तब ट्र्स्ट द्वारा लेबर कार्ड केम्प शुरू किया था । जिसके पहले चरण में 150 से अधिक वर्ग के लोगो ने फार्म भरे थे ।
उन्होंने कहा अब दूसरे चरण नेचर पार्क के नजदीक गुरद्वारा काहन कौर में इतनी बारिश में भी 100 से अधिक फार्म भरे गए हैं। और दूसरे चरण मे जो फार्म भरे गए वो ज्यादातर पलम्बर, बिजली और लकड़ वालो के भरे गए जैसे जैसे लोगो मे इस कैम्प की जानकारी होती है तीसरे कैम्प के लिए नाम लिखवा रहे है यह लेबर कार्ड केम्प की प्रक्रिया ऐसे ही जारी रहेगी । लेबर कार्ड केम्प का तीसरा चरण बहुत जल्द लगाया जाएगा जिसकी सूचना सभी को जल्द ही दे दी जाएगी । कैम्प मे विशेष अपनी ड्यूटी दे रहे कंचन ग्रोवर, गीतिका ग्रोवर, सोनिका बेदी, चेतन अरोड़ा, शमी शर्मा, गगन बेदी, स्वीटी, कुलविंदर आदि मौजूद थे!