जीरकपुर 3 जून 2021 । कोरोना महामारी के चलते ट्राईसिटी के अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, बूड़ो काई डु मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया और साई रियलटर्स ने मिलकर आज हाई स्ट्रीट मार्किट ब्लॉक बी में रक्तदान शिविर लगाया। जिसमे पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की जॉइन्ट सेक्रेटरी श्रीमती दीपशिखा अरोड़ा मुख्य अतिथि रही I रक्तदान शिविर रॉयल पाम हाई स्ट्रीट मार्किट व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली के सहयोग से लगाया गया। इस दौरान कोविड - 19 से बचाव के लिए जैसे की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 55 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की शिविर का उद्घाटन पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की जॉइन्ट सेक्रेटरी श्रीमती दीपशिखा अरोड़ा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। इनके साथ बूड़ो काई डु मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर गुरविंदर सिंह और वॉइस प्रेजिडेंट अजित सिंह भी मौजूद रहे और साई रियलटर्स के डायरेक्टर्स रोहित अरोड़ा और मोहित अरोड़ा व रॉयल पाम हाई स्ट्रीट मार्किट के प्रेजिडेंट पवन जैन भी मौजूद रहे।
इस मोके पर बूड़ो काई डु मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के कोच आर पी शर्मा और हरप्रीत कौर के साथ इंटरनेशनल प्लेयर हरप्रीत कौर, योगेश बजाज, करणवीर सिंह, बलराज सिंह गुरसेवक सिंह गुरविंदर सिंह, कोमल सिंह और हरसिमरन सिंह ने भी रक्तदान किया
ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर वीआईपी रोड जीरकपुर की टीम ने डॉक्टर गौरव की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, मास्क, स्मृति चिन्ह व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी शक्ति विश्वास, ऋषि शाश्वत विश्वास, साध्वी संस्कृति विश्वास, संदीप परमार, सुगन्धि परमार, राजेंदर गुलाटी, सुरिंदर कुमार बंसल व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी उपस्थित रहे।