मोहाली 1 जून 2021। विश्वास फाउंडेशन ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मदद के लिए मंगलवार को शाने खालसा एनजीओ फेज 10 मोहाली को 100 कोरोना मेडिसिन्स की किट्स डोनेट की। पिछले साल से कोरोना महामारी में शुरू किए सेवा कार्यों की कड़ी के चलते अब कोरोना की दूसरी लहर में भी संस्था डिमांड अनुसार संस्थानों को मदद दे रहा है। यह किट्स शाने खालसा एनजीओ के निर्देशक डॉक्टर रुपिंदर सिंह को हैंडओवर की गयी।
विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेकेट्ररी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि हरेक किट में बुखार की दवा, एंटीबायोटिक, मल्टीविटामिन समेत कई दवाएं हैं। डॉक्टर रुपिंदर सिंह ने बताया ये किट्स मोहाली के आस पास के गांव के घरों में आइसोलेशन के तहत रह रहे संभावित कोरोना पेशेंट्स को दी जाएंगी। इस अवसर पर शिशुपाल पठानिया, विकास कुमार, अनिरुद्ध पठानिया मौजूद रहे।