क्रिकेट से सबसे सफल और स्मार्ट सितारे विराट कोहली ने मकर संक्रांति पर लगातार तीन वर्षों से शतक लगाते आ रहे हैं. 15 जनवरी पर 2017 व 18 संग 2019 में यह सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. संभवतः यह आगे भी जारी रहेगा. कारण, बुध और शुक्र ग्रह का अद्भुत संयोग उन्हें अंक ज्योतिष और कुंडली दोनों में उन्हें मिला है. विराट कोहली के शतकों से सितारों के कनेक्शन के बारे में बता रहे हैं- ज्योतिषाचार्य पंडित अरुणेश कुमार शर्मा.
विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ. जन्मांक 5 और भाग्यांक 6 है. ये अंक क्रमशः बुध और शुक्र के हैं. उनकी कुंडली में इन दोनों ही ग्रहों का राशि परिवर्तन नामक महाभाग्य योग्य है. दोनों ग्रह लग्न से कर्म और लाभ भाव के स्वामी हैं. कुंडली में लाभस्थ बुधादित्य योग है. ऐसे में उन्हें बुध-शुक्र की विशेष कृपा प्राप्त है. साथ इन दोनों ग्रहों के मित्र शनि कुंडली में लग्नस्थ हैं. लग्नेश स्वयं गुरु हैं. गुरु उन्हें खेल का विशेष एटिट्यूड देते हैं. अलग बनाते हैं.
तारीख 15 जनवरी: विराट के शतकों की हैट्रिक
15 जनवरी 2017: 122 रन, वनडे इंटरनेशनल, विरुद्ध इंग्लैंड, पुणे (भारत जीता)
15 जनवरी 2018: 153 रन, टेस्ट मैच, विरुद्ध साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन (भारत हारा)
15 जनवरी 2019: 104 रन, वनडे इंटरनेशनल विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड (भारत जीता)
15 जनवरी 2017 को पुणे में उन्होंने 122 रन बनाए. 15 यानि 6 एवं 15 01 2017 यानि 8 अंक के साथ उन्हें यहां 122 यानि 5 अंक का संयोग मिला. इनके क्रमशः ग्रह शुक्र शनि और बुध होते हैं.
15 जनवरी 2018 को पुनः उन्होंने सेंचुरी बनाई. सेंचुरियन दक्षिण अफ्रीका में 153 रन ठोंके. यहां उन्हें 6 के साथ डबल 9 यानि फाइनली 6 अंक का योग मिला.
15 जनवरी 2019 को उन्होंने एडिलेड आस्ट्रेलिया में 104 रन बनाए हैं. 104 यानि 5 बुध का अंक होता है. 15 यानि 6 शुक्र का अंक होता है. 15 01 2019 का टोटल 1 होता है. यह योग उन्हें स्पष्ट सफलता देता है.
15 जनवरी के साथ 2020, 2021 और 2022 को भी उन्हें शुक्र के साथ क्रमशः चंद्र, गुरु और शुक्र का संयोग मिल रहा है. कुंडली में और जन्मांक के आधार पर भी ये तिथियां सकारात्मक हैं. यदि इन तारीखों में मैच होते हैं विराट निश्चित ही शतक जमा सकते हैं.
2006 यानि इस शताब्दी के छठवें वर्ष से प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरूआत की. अंक के इसी क्रम को समझा जाए तो वे इंटरनैशनल क्रिकेट में कम से कम 2024 तक खेलते रहेंगे.