ऊना , 2 दिसंबर (अग्रजन पत्रिका ब्यूरो ) : हरोली के खड्ड स्थित फुटबॉल ग्राऊंड में चल रही प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबॉल लीग का फाइनल मैच पूल-बी की टीम हिमाचल फुटबॉल क्लब और पूल-ए की टीम टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड फुटबॉल क्लब के बीच होगी। बुधवार को टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी ने साई कांगड़ा को 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की। टेक्ट्रो स्वाड्स की ओर से दोनों गोल हिमांशु जांगड़ा ने किए। जांगड़ा ने मैच के पहले मिनट में ही पहला गोल दाग करके टीम के इरादे जाहिर किए। इसके बाद उसने मैच के 7वें मिनट में ही दूसरा गोल कर दिया। इस अजेय बढ़त को साई कांगड़ा की टीम पार नहीं कर पाई। पूल-ए में टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी ने 12 प्वाइंट लेकर टॉप स्थान पाया। इसी तरह पूल-बी से हिमाचल एफसी की टीम ने टॉप पर जगह बनाई। आज का अंतिम और औपचारिक मैच वेंगा व्वायस कुल्लू एफसी और समरहिल यूनाईटेड एफसी के बीच खेला गया। इस मैच में वेंगा व्वायस कुल्लू एफसी ने समरहिल शिमला यूनाईटेड को 4-2 से हराया।
सांसद मोबाइल वैन आई काम
वेंगा व्वायस कुल्लू एफसी और समरहिल यूनाईटेड एफसी के बीच खेले गए मैच में शिमला के एक खिलाड़ी को चोट के चलते सांसद मोबाइल वैन के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ दिया गया। प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबॉल लीग में सांसद मोबाइल सेवा स्वास्थ्य पार्टनर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है। हमीरपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की पहल पर यह सुविधा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को यह सुविधा प्रदान करवाई जा रही है। इस टूर्नामेंट में यह स्वास्थ्य मोबाइल सेवा खड्ड स्थित फुटबॉल स्टेडियम में निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।
कल होगा फाइनल मुकाबला
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान तीन दिसंबर को कोई मैच नहीं करवाया जाएगा। चार दिसंबर को बाद दोपहर 2:00 बजे हिमाचल फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हिमाचल फुटबॉल लीग में टीमों को दो पूलों में बांटा गया है। दोनों पूलों में टॉप पर आने वाली टीमों की भिड़ंत फाइनल में होगी।