Tuesday, January 28, 2025
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Chandigarh

यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल

July 15, 2022 10:17 AM

यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल 

-कमलेश भारतीय 

कभी किरण बेदी ने तिहाड़ जेल को सुधारने के लिये अभियान चलाया था । उसकी आवाज पर युवा लेखिका वर्तिका नंदा ने भी संस्था बनाई -तिनका तिनका डासना और इसी जेल के कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने का काम आज तक जारी रखा है । इसी आवाज पर हिमाचल की प्रसिद्ध रंगकर्मी अमला राय ने भी शिमला की कैत्थू जेल में बंदी कैदियों के लिए अनेक कार्यक्रम किये । 

अब लगता है कि कलाकारों की महफिल पटियाला जेल में जमेगी । वहां पहले से ही अपने क्रिकेटर , काॅमेडियन, राजनीतिज्ञ , पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू सजा काट रहे हैं पुराने केस में जो कभी तीन दशक पहले किया था । वे तो भूल भाल गये थे लेकिन यह कोर्ट है न यह सब कुछ देखती रहती है और सब कुछ जानती है और देर सबेर इंसाफ कर देती है । आजकल सिद्धू पटियाला जेल में हैं ,उसी पटियाला में जहां वे कभी हीरो हुआ करते थे । उनके अकाउंट से दूसरे बंदियों ने पैसे उड़ा लिये और करोड़ों रुपये के मालिक सिद्धू बेचैन हो गये । जेल की छोटी सी कोठरी में उनकी सारी उपलब्धियां कैद ही नहीं हुईं बल्कि सीमित भी हो गयीं । उन्हें क्लर्की का काम दिया गया है । जो कभी बड़ी महत्त्वपूर्ण फाइलों पर अपने हस्ताक्षरों की चिड़िया बनाया करते थे , वे अब फाइलों पर नोटिंग लिखा करेंगे । 

अभी पटियाला जेल में एक और आकर्षण बढ़ा है । वो है अपना कलाकार दिलेर मेहंदी । जिसे दो साल की सजा हुई है कबूतरबाजी के कारण । कबूतरबाजी का पंजाब में मतलब है कि वे लोग जिन्हें पंजाब से उड़ाकर विदेशों में बसाना या पहुंचाना । दिलेर मेहंदी पर आरोप है कि वे अपने विदेशी टूरों में ऐसे लोग को पैसे लेकर साथ ले जाते थे । इसे मानव तस्करी भी कहा गया और इन लोगों को विदेश में छोड़कर आ जाते थे । इसकी सजा मिली है । जब पहली पहली बार पटियाला के पुलिस स्टेशन और बाद में जेल में रखे गये थे तब पुलिस वालों ने पूछताछ के नाम पर मुफ्त दिलेर मेहंदी के गानों का लुत्फ उठाया था । अब फिर से वे पटियाला जेल भेज दिये गये हैं , देखिये कितनी रौनकें लगती हैं । वैसे दिलेर मेहंदी का तो दिल रोता होगा लेकिन पुलिस वाले खुश होते होंगे कि मुफ्त का कलाकार आ गया दिल लगाने वरना जेल में बैठे बोर हो रहे थे ।

इसी प्रकार सुनारिया जेल में राम रहीम के सजा काटने से काफी रौनक आ गयी है । वे वहां माली का काम कर रहे हैं , ऐसा बताया जा रहा है । यही उनका मनपसंद काम है और वे डेरे में भी एक एक हजार रुपये की लौकी बेच देते थे । अब सुनारिया जेल की लौकी का क्या मोल हो गया होगा ? यह पता करना पड़ेगा। वैसे तो यह भी याचिका दायर हुई थी कि यह जो बागपत के आश्रम में राम रहीम नजर आ रहे हैं , ये असली नहीं हैं । लेकिन पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते कहा कि कौन सी फिल्मी कहानी देख ली जो ऐसी बात कर रहे हो ? इस तरह याचिका खारिज हो गयी । कोई डबल रोल नहीं है यह ।

इस तरह जैसे घूरे के दिन बदलते रहते हैं , ऐसे ही जेलों के दिन भी बदलते रहते हैं । कभी नैनी जेल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु बंदी रहे थे । अभी इसी वर्ष मई माह में अल्मोड़ा जाना हुआ डाॅ दीपा गुप्ता के घर । उनका घर इसी नैनी जेल के पास था , तब उन्होंने ही यह बात बताई और यह भी बताया कि बाकायदा उस कोठरी के आगे लिखा हुआ है कि यहां जवाहर लाल नेहरु बंदी के रूप में रहे थे और सब जानते हैं कि अपनी बेटी इंदिरा प्रियदर्शिनी की इसी जेल से लिखे पत्रों से भारतीय इतिहास और संस्कृति का परिचय करवा दिया था , जिसे भारत की खोज धारावाहिक के रूप में भी देखा गया । हमारे लाल कृष्ण आडवाणी भी आपातकाल में रोहतक जेल में रहे और आपातकाल को याद करने रोहतक जेल आए भी थे । नेता जब जेल काटते हैं तो लेखक बन जाते हैं । इस तरह जेल भी आजकल आकर्षक लोगों के आने से बहुत प्यारी होने लगी हैं । क्या कहने ,,,सुभान अल्लाह ,,,,हाय ,,,

-पूर्व उपाध्यक्ष, 

हरियाणा ग्रंथ अकादमी ।

9416047075

Have something to say? Post your comment
 
More Chandigarh News
वार्ड नंबर 34 के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी हुए सरगरम,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की मांगों बारे मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें - निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन दे सकती है आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीता जीएस वालिया कप
पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन
गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने भाजपा के 6 साल के कुशासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया
सरकारी मॉडल स्कूल सेक्टर 35 चंडीगढ़ में वट वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण किया।