चंडीगढ़, 3 जनवरी- सत्यनारायण गुप्ता-
चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 34 से नए चुने गए पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी अपने वार्ड के विकास कार्यों को लेकर क्षेत्र में सरगरम हो गए है। गुरप्रीत सिंह गाबी ने आज अपने वार्ड के अधीन पड़ते सेक्टर 46 सी की ग्रीन बेल्ट में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान छेड़ा। इस दौरान वहां पर पड़े कचरे और अन्य गंदगी की सफाई की गई। इस मौके पर नगर निगम के सेनिटेशन विंग टीमों ने ग्रीन बेल्ट में चलाये गए इस सफाई अभियान में सफाई की। पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने बताया की उन्होंने अपने चुनाव अभियान के दौरान देखा था कि इलाके के पार्कों के रखरखाव का बहुत ही बुरा हाल था। गाबी ने कहा कि ग्रीन बेल्टों में बजुर्ग लोगो के साथ साथ सभी आयु वर्ग के लोग सैर आदि करने आते है। छोटे छोटे बच्चे भी यहां खेलने के लिए आते है। ऐसे में यहां ग्रीन बेल्ट में साफ सुथरा वातावरण होना बहुत ही जरूरी है। इसलिए उन्होंने सबसे पहले वार्ड के पार्कों के दशा सुधरने की ठानी और क्षेत्र वासियों के सहयोग से आज यहां सेक्टर 46 सी की ग्रीन बेल्ट की सफाई से यह कार्य शुरू करवाया। गाबी ने बताया की आज इस पार्क में सफाई के बाद दो ट्रक कचरा निकाला । उन्होंने बताया कि ग्रीन बेल्ट में अभी भी कईं स्थानों पर मुरम्मत की जरूरत है, झूले टूटे पड़े है, रेलिंग उखड़ी हुई है, जिन्हें शीध्र ही ठीक करवा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि वह अपने वार्ड की अन्य सभी ग्रीन बेल्टों यह सफाई अभियान चलाएंगे और अपने वार्ड की ग्रीन बेल्टों को शहर की सबसे सुंदर ग्रीन बेल्ट बनायेगें। इस सफाई अभियान में सुदर्शन बत्रा 'मोंटी,' राजेश राजू और दीपक भारद्वाज सहित अन्य क्षेत्र वासियों ने अपना सहयोग दिया।