चंडीगढ़। - सत्यनारायण गुप्ता-
पहला गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल ओपन महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 दिसंबर से खेला जाएगा। स्पोर्ट्स वर्ल्ड के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट को लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा और इसके मैच 25 दिसंबर तक आईवीसीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। खेलों से जुड़े गुरदीप वालिया की याद में इसे खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में शामिल टीमों को 3 लीग मैच खेलने होंगे और दाे ग्रुप की शीर्ष दो टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी। सभी मैच 20-20 ओवरों के होंगे। टूर्नामेंट के पहले और अंतिम मैच का टेलीकास्ट यू-ट्यूब पर लाइव किया जाएगा। प्लेयर ऑफ द मैच को बैटिंग ग्लव्ज देकर सम्मानित किया जाएगा जबकि टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेयर को किट बैग देकर सम्मानित किया जाएगा। सभी मैच वाइट लेदर बॉल से होंगे और स्पोर्ट्स वर्ल्ड की ओर से मिनरल वॉटर और रिफ्रेशमेंट भी दी जागएी। टूर्नामेंट में चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी, रॉयल क्रिकेट एकेडमी, महाजन क्रिकेट एकेडमी और चंडीगढ़ एकेडमी-ए शामिल है। टूर्नामेंट का मकसद महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना है और इससे अच्छी प्लेयर्स निकलकर सामने आएंगी।