चंडीगढ़, 4 दिसंबर-- सत्यनारायण गुप्ता-
चंडीगढ़ नगर निगम के आगामी 24 दिसंबर को होने जा रहे चुनावों को लेकर वार्ड नंबर 34 (सेक्टर 45 व 46) से कांग्रेस पार्टी के उमीदवार गुरप्रीत सिंह गाबी ने आज अपना नामांकन पत्र भरा। इस मौके पर उनके साथ पूर्व पार्षद जतिंदर भाटिया और अन्य समर्थकों के साथ बहुत ही सादे ढंग से सेक्टर 17 स्थित चुनाव अधिकारी के कार्यलय में अपना नामांकन पत्र भरा। नामांकन पत्र भरने के बाद गुरप्रीत सिंह गाबी ने बताया कि वह बीते दिन भी यहां सेक्टर 17 स्थित चुनाव अधिकारी कार्यलय के पास अपना नामांकन पत्र भरने आये थे, मगर कुछ तकनीकी खामियों के चलते उनका नामांकन पत्र नहीं भरा जा सका और आज उन्होंने अपना नाकंकण पत्र भरा। निगम चुनाव में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त गुरप्रीत सिंह गाबी ने कहा कि भाजपा के राज में चंडीगढ़ शहर विकास और सफाई के मामले में पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी हर विफलता के लिए कांग्रेस को ज़िम्मेवार ठहरा देती है और हर अच्छे काम का श्रेय अपनी पार्टी को देने में माहिर है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में चंडीगढ़ शहर कि जो दुर्दशा हुई है, उसको लेकर शहर के नागरिक भली भांति वाकिफ हो गए है और इसका जवाब आने वाले निगम चुनावों में भाजपा को मिल जायेगा। उन्होंने शहर कि जनता से अपील कि वह कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को भरी मत्तों से जीता कर नगर निगम में अपना प्रतिनधि बनाकर भेजे। कांग्रेस पार्टी फिर से चंडीगढ़ शहर को विश्व में एक नंबर का शहर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 34 के लिए बतौर उम्मीवार बनाने को लेकर किये गए भरोसे को लेकर पवन कुमार बंसल सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चावला और अन्य सीनियर लीडरशिप का तहदिल से धन्यवाद किया है।