चंडीगढ़, 3 दिसंबर- सत्यनारायण गुप्ता-
चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की ओर से नॉमिनेशन पेपर भरने के कल 4 दिसंबर को अंतिम दिन है। इन चुनावों को लेकर आज शहर की विभिन्न पार्टियों के साथ साथ बतौर आज़ाद उम्मीदवार विभिन विभिन वार्डों से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपने नॉमिनेशन पेपर भरने का सिलसिला जारी रहा। निगम के वार्ड नंबर 22 (सेक्टर 31 से 33) से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अंजू कत्याल ने भी आज आपने समर्थकों के साथ अपना नॉमिनेशन पेपर भरा। उन्होंने सेक्टर 17 स्थित एस्टेट ऑफिस में चुनाव अधिकारी हरजीत सिंह संधू के कार्यलय में अपने नॉमिनेशन पेपर दखल किये। आज नॉमिनेशन पेपर भरने को लेकर तय किये गए कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही उनके सेक्टर 32 निवास स्थान पर बड़ी संख्यां में उनकी सहेलियों और उनके समर्थकों का तांता लगा रहा और उन्हें आज नॉमिनेशन पेपर भरने को लेकर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इस मौके वार्ड नंबर 22 से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार अंजू कत्याल ने अपने वार्ड के लोगों की ओर से दिए गए समर्थन व उत्साह के साथ साथ अपनी पार्टी के पदाधिकारियों की ओर से उन में दिखाए गए भरोसे को लेकर धन्यवाद किया। अंजू कत्याल ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो निष्ठा जताई है, वो उस पर पूरा खरा उतरेगी और अपने वार्ड वासियों की समस्याओं को लेकर हमेशा उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि वह अपने वार्ड की निवासी होने के नाते यहां की समस्याओं से भलीभांति जानकर है। चुनाव जीतने पर वह अपने वार्ड की समस्याओं को हल करवाने और आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित योजनाओं को हूबहू लागू करवाने के लिए प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने अपने वार्ड वासियों से भारी मतों से जिता कर नगर निगम में अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजने के लिए अपील की।