चंडीगढ़ सीबीआई ने अंबाला जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) स्थित डाक विभाग के सहायक अभियंता कुलभूषण को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कुलभूषण से पूछताछ के बाद कार्यकारी अभियंता अलोक सक्सेना को पकड़ा गया। दोनों को सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोप है कि गुहला स्थित डाकघर की मरम्मत के बकाया भुगतान की एवज में सहायक अभियंता (असिस्टेंट इंजीनियर) ने कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) के कहने पर ठेकेदार से रिश्वत ली है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तारी के बाद विभाग ने दोनों को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
अंबाला निवासी सौरभ कौशल ने शिकायत दी थी कि वह सरकार से अधिकृत ठेकेदार हैं। उसने कैथल के गुहला में डाकघर की मरम्मत करने का ठेका लिया था और उसे पूरा करने के बाद दो किस्तों में 93661 रुपये का भुगतान चाहता था। वह अंबाला में जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) स्थित डाक विभाग की पोस्टल सिविल सब डिविजन के सहायक अभियंता (सिविल) कुलभूषण के पास गया तो उसने भुगतान की एवज में दस प्रतिशत कमीशन मांगा।