सृजन
एन इंस्टीट्यूट ऑफ परफोरमिंग आर्ट्स
की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर "भजनसंध्या" का आयोजन किया गया। जिसमें ट्राई सिटी और कोलकाता के कई संगीत गायकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सृजन की जनरल सैक्रेटरी श्रीमती अमरज्योति जी ने सफलतापूर्वक किया और वहीं सृजन के अध्यक्ष और जाने माने गायक श्री सोमेश जी ने कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती वंदना से किया। वहीं कार्यक्रम में श्री सोमेश जी ने भजन "रे मन मूरख जन्म गवाऔ" और सुप्रसिद्ध भजन "यशोमति मईया से बोले नंदलाला" गा कर समां बांध दिया। श्री सोमेश जी ने कहा कि सृजन का यही उद्देश्य है कि अलग-अलग जगह में रह रहे सभी संगीत प्रेमियों को एक साथ ला कर भारत की संस्कृति को और आगे बढ़ाया जाए।
कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी - इशमीत ने हिंदी भजन - "सुनो सुनो सांवरे की बंसी बाजी", कु़़ कुलजीत सोढी ने - "सांसों की माला पे सिमरू मैं पी का नाम", श्रीमती पूर्णिमा - "हरि का भजन कर रे बंदे", श्रीमती अंजू राय - "सांसों के तार", श्रीमती सोमेया - "अचतुम केशवम", श्रीमती रूचिका - "पायो जी मैंने राम रतन धन पायो", श्रीमान सुरजीत - "भगवान मेरे घर आए हैं", डा. संगीता - "वृन्दावन की गुंजन में नाचे नंद कुमार", श्रीमान राजेश भल्ला - "अखियां तरस गई तेरे दर्शन को घनश्याम" गा कर कार्यक्रम में समां बांध दिया। अंत में श्री सोमेश जी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अध्यापक दिवस पर भी सृजन की तरफ से इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगें।