चंडीगढ़, 28 अगस्त
केंद्र सरकार की विभिन बच्चत योजनाओं को लेकर यहां मनीमाजरा सेक्टर 13 के पिपलीवाला टाऊन में के लोगों के लिए एक जागरूकता शिविर लगाया गया। पिपलीवाला रेजीडैंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से लगाए गए इस जागरूकता शिविर में भारतीय स्टेट बैंक सेक्टर 22 डी की शाखा की ओर से लोगो को केंद्र सरकार की विभिन्न बच्चत योजनाओं को लेकर जानकारी दी गई और मौके पर लोगो के खाते भी खोले गए। भारतीय स्टेट बैंक सेक्टर 22 डी शाखा की मुख्य प्रबंधक तन्वी अग्रवाल ने बताया की केंद्र सरकार की ओर से घोषित विभिन्न समाज भलाई की बच्चत योजनाओ को जन जन तक पहुंचने के किये इस तरह के कैंप लगाए जाते है। ऐसे कैंपों में लोगो को सरकार की विभिन बच्चत और लाभकारी योजनाओं के बारे में सीधे तौर पर जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ साथ मौके पर ही लभार्थियों और पात्र लोगो के बैंक खाते भी खोलने में सहायता की जाती है। उन्होंने बताया की आज यहां मनीमाजरा के पीपली वाला टाऊन में लगाए गए इस कैंप में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं, जैसे कि अटल पेंशन योजना, प्रधान मंत्री बीमा योजना , प्रधान मंत्री सुरक्षा योजना और सुकन्या समृधि योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत लगभग 200 पात्र लोगो के खाते खोले गए। उन्होंने बताया कि इस तरह के कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य सरकार कि योजनाओं को रूरल स्तर तक पहुचानां होता है। रेजीडैंट्स वेलफेयर एसोसिएशन पिपलीवाला टाऊन के अध्यक्ष रमेश गोयल ने एसबीआई की सेक्टर 22 डी शाखा की ओर से उनके क्षेत्र वासियों के लिए लगाए गए इस शिविर को लेकर धन्यवाद किया।