चंडीगढ़ पुलिस नाके से दस मीटर दूर झपटमार डेड लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार फरार*
मनीमाजरा के एफबार लाइट पॉइंट पर की वारदात*
मनीमाजरा स्थित फन रिपब्लिक लाइट प्वाइंट के समीप वीरवार की रात 10:10 बजे काले रंग की बाइक पर सवार दो अज्ञात झपटमार बाइक सवार व्यक्ति से ढाई लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। हैरत की बात यह है कि जिस जगह झपटमारों ने वारदात को अंजाम दिया, उससे करीब 10 मीटर की दूरी पर पुलिसकर्मियों का सर्च अभियान जारी था। पुलिसकर्मी वाहनों की तलाश कर रहे थे। बावजूद इसके बाइक सवार ढाई लाख रुपए से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने का तरीका भी झपटमारों का अनोखा था। उन्होंने पहले व्यक्ति की बाइक पर रस्सी फंसाई और बाइक के संतुलन खोने पर नगदी से भरा बैग उड़ा ले गए।
इसके बाद दोनों झपटमार बाइक को तेज रफ्तार में दौड़ाकर मौके से फरार हो गए। झपटमारों का निशाना बने व्यक्ति की पहचान पंचकूला के सेक्टर-17 निवासी 42 वर्षीय कपिल के रूप में हुई है। कपिल ने बताया कि उनकी मनीमाजरा स्थित एनएसी में बसंदा राम करियाना स्टोर नाम से दुकान है। रात करीब 9:30 बजे वह दुकान बंद करने के बाद नगदी को लेकर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। लेकिन जब वह फन रिपब्लिक लाइट प्वाइंट के समीप पहुंचे तो पीछे से काले रंग की बाइक पर आए दो अज्ञात झपटमारों ने उनकी बाइक पर रस्सी डाली। बाइक के संतुलन खोने पर झपटमार डेड लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
वारदात की सूचना पर थाना मनीमाजरा के एसएचओ समेत डीएसपी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित कपिल से पूछताछ की। कपिल ने पुलिस को बताया कि दोनों झपटमार बिना हेलमेट के बाइक पर सवार थे। बताया कि उन्होंने चेहरे को मास्क से ढका हुआ था। लेकिन पुलिस नाके के समीप वारदात को अंजाम दिए जाने से पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बहरहाल फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।