मनीमाजरा, 10 मई ( इंद्रा गुप्ता ) : एक निजी चेंनल पर चलने वाले सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल के ऑडिशन मनीमाजरा के प्राइवेट स्कूल में हुए जिसमे चंडीगढ़ समेत आसपास के इलाको से हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। ऑडिशन राउंड सुबह 8 बजे शुरू ही शुरू हो गए थे लेकिन प्रतिभागी सुबह 5 बजे ही ऑडिशन स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे शुक्रवार को आयोजित इस ऑडिशन में 1775 उत्साही आकांक्षियों ने अपना सपना पूरा करने के लिए गाने गाए। इस दौरान इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट रहे खुदाबक्श सिंगिंग ने कहा मैं अपनी सफलता का श्रेय इंडियन आइडल को देता हूं। यह एक क्रांतिकारी शो है जिसके जरिये नई गायन प्रतिभा की पहचान की जाती है और उन्हें अपना नाम चमकाने के लिए राष्ट्रीय स्तर का प्लेटफार्म मिलता है। शो ने मुझे खुली बांहों के साथ स्वीकार किया और मेरी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया। चंडीगढ़ के वैन्यू पर होना ही मुझे पुरानी यादों में ले जा रहा है। उस समय मैं भी उम्मीद और सपनों के साथ लाइन में लगा था और देश के सामने प्रस्तुति देने को आतुर था। आज मैं यहाँ प्रतिस्पर्धी के तौर पर नहीं बल्कि एक प्रेरक मार्गदर्शक के तौर पर यहां आया हूं।