क्यों न आज एक प्रतिज्ञा ली जाए, कि कोई भी कोरोना मैसेज नहीं भेजेंगे...
नव वर्ष शुरु हो रहा है
🏻
नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें व विश्व कल्याण की कामना करते रहें!!
सभी को
हिन्दू
नववर्ष 2077 विक्रमसंवत की हार्दिक शुभकामनाएं
हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है ।
इसके साथ ही मेरा सभी से नम्रतापूर्वक आग्रह है कि विश्वव्यापी इस संकट की घड़ी मैं हम तनिक भी घबड़ायें नहीं, बस हम सबको, अभी 14 अप्रैल तक अपने घरों से बाहर नहीं निकलना है और इस सम्बन्ध माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्र को दिये गये सम्बोधन का शत् -प्रतिशत पालन करते हुए, उनको कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ देना है और इस प्रकार इस आपदा से स्वयं को, अपने स्वजनों को, अपने हितेषियों को, समाज को, राष्ट्र को और विश्व को इस तबाही से बचाना है ।