*बजरंग बाण पाठ करने के चमत्कारिक लाभ आओ जानें*
कलयुग में सबसे चर्चित और प्रभावशाली व शीघ्र फल प्रदान करने वाले हनुमान जी है। हनुमान जी की आराधना करने में नियम, संयम का पालन करना बहुत ही जरुरी होता है। नियम संयम में त्रुटि होने पर हनुमान जी दण्ड अवश्य देते है, इसलिए हनुमान जी की आधारना करते समय किसी भी प्रकार का दुरव्यसन न करें। संकट को हरने वाले हनुमान जी के अनेक रुप है, उन सभी रुपों में एक रुप है वज्र रुप और इस रुप वाले हनुमान जी को बजरंगवली की कहा जाता है। बजरंगवली को प्रसंन करने के लिए बजरंग बाण को पाठ अवश्य करना चाहिए।
अपने कार्यो की सिद्धि के लिए मंगल अथवा शनिवार के दिन का चयन कर लें और बजरंग बाण का पाठ कर करें क्योंकि इसके पाठ से शत्रुओं पर विजय मिलती है। यदि आप विरोधियों से बहुत ही ज्यादा परेशान है तो प्रत्येक मंगलवार को 11 बार बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें। बजरंग बाण का नियमित पाठ करने से आत्म विश्वास व साहस में अटूट वृद्धि होती है। ह्रदय रोगियों व ब्लड प्रेशर के रोगियों को बजरंग बाण का पाठ करने से अवश्य स्वास्थ्य में विशेष लाभ मिलता है।
ये पाठ करने से मनोकामना पूर्ण होगी मन की सभी मुरादें
जो बच्चे कमजोर हैं या फिर किसी काम को करने से पहले किसी से लड़ जाते है तो उन्हें बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। यदि आपके हर कार्य में कोई न कोई अड़ंगा यानि लगातार अड़चने आती है तो शनिवार के दिन 21 बार बजरंग बाण का पाठ करने से जरुर फायदा हो सकता है। यदि आप कही पर साक्षातकार (इंटरव्यू) देने जा रहे है तो 5 बार बजरंग बाण का पाठ करके जाने से आपको नौकरी में अवश्य सफलता प्राप्त होगी। यदि आपके व्यापार में निरंतर हानि हो रही है तो अपने व्यापार स्थल पर ही लगातार 8 मंगलवार बजरंग बाण का पाठ करें या फिर किसी योग्य विद्वान ब्राह्मण से करवाएं तो आपको अवश्य ही लाभ मिलेगा।
*धर्म ज्ञान चर्चा ज्योतिष परामर्श जन्म कुंडली दिखाने के लिए मुझे सम्पर्क कर सकते हैं*