Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Chandigarh

डिप्टी सीएम ने रेलवे ओवरब्रिज और सामान्य चौपाल का किया उद्घाटन

January 18, 2020 08:37 PM
चंडीगढ़, 18 जनवरी।- अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता-
प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि प्रदेश के 700 से ज्यादा गांवो ने अपने यहां शराब के ठेके हटवाने का प्रस्ताव पारित करके दिया है और सरकार की नीति के अनुसार अब इन गांवों में शराब के ठेके नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश में किसी भी गांव के 10 प्रतिशत मतदाता यह लिखकर दे कि वे अपने गांव से शराब का ठेका नहीं चाहते तो वहां से ठेके को शिफ्ट कर दिया जाएगा। उप-मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम जिला के गांव धनकोट में शराब के ठेके को हटवाने को लेकर आई मांग के संदर्भ में बोल रहे थे।
 
उन्होंने आज गुरुग्राम के गांव बजघेड़ा में चार लेन के रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन तथा गांव धनकोट में रेनोवेटेड सामान्य चौपाल का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। गांव धनकोट के युवा सरपंच दिनेश सहरावत ने उप मुख्यमंत्री के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए उनसे गांव के शराब के ठेके को शिफ्ट करने का आग्रह किया। इस समस्या का निदान करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि धनकोट गांव के 10 प्रतिशत मतदाता ग्राम सभा में शराब के ठेके हटाने को लेकर प्रस्ताव पारित कर दें तो उसे शिफट कर दिया जाएगा। 
 
*- उप-मुख्यमंत्री ने नजफगढ़ नाले से जलभराव की समस्या का समाधान करवाने का दिया आश्वासन*
गांव बजघेड़ा के समीप से गुजरने वाले नजफगढ़ नाले के ओवरफलो होने से आस पास के लगते डहर की कई सौ एकड़ जमीन में हमेशा जलभराव रहता है जिस कारण उसमें किसी प्रकार की खेती ना होने के कारण ग्रामीणों का आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री से मांग की कि वे यहां बांध बनवाकर इसका स्थाई समाधान करवाए। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीणों को इस समस्या के स्थाई समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि पहले भी इस समस्या को पिछली सरकारों के कार्यकाल में बादशाहपुर के मौजूदा विधायक राकेश दौलताबाद द्वारा उठाया जाता रहा है लेकिन इसका कोई समाधान नही हो पाया। जल्द ही इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
 
उन्होंने ग्राम पंचायतों का आह्वान किया कि जो ग्राम पंचायत के पैसे के साथ साथ जमीन भी उपलब्ध करवाएगी उस गांव में अस्पताल, कॉलेज तथा इंडोर स्टेडियम इत्यादि की सुविधा दी जाएगी ताकि उस गांव की गिनती एक आदर्श गांव के रूप में हो सके। उन्होंने गांव के अंदर से वाहन गुजरने के कारण लगने वाले जाम पर कहा कि यदि ग्राम पंचायत एक बाईपास का निर्माण करवा सके तो इससे लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी।
 
इस अवसर पर बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने ग्रामीणों का धन्यवाद किया और कहा कि इस गांव से हमेशा उनका जुड़ाव रहा है और लोग अपनी समस्याओं को लेकर कभी भी उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने उप मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया।
 
*डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया बजघेड़ा आरओबी का उद्घाटन*
गांव बजघेड़ा में उप-मुख्यमंत्री का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गांव बजघेड़ा के स्थानीय निवासियों द्वारा यहां रेलवे ओवरब्रिज की लंबे समय से मांग की जा रही थी जिसे आज सरकार द्वारा अमलीजामा पहनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस रेलवे ओवरब्रिज के बनने से बजघेडा रेलवे फाटक वाले स्थान पर यातायात व्यवस्था सुचारू होगा और लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर को चार लेन का बनाया गया है और इसके आगे की सड़क को भी चार लेन का किया जाएगा ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला में ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सुचारू करने के लिए आगे भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
 
*- उप-मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के अधिकारियों को दिए निर्देश*
इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में भी लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उन समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम तंवर, जिला अध्यक्ष सूबे सिंह बोहरा, हलका अध्यक्ष ऋषि राज राणा, श्री दत्त गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Chandigarh News
यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल
वार्ड नंबर 34 के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी हुए सरगरम,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की मांगों बारे मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें - निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन दे सकती है आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीता जीएस वालिया कप
पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन
गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने भाजपा के 6 साल के कुशासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया