Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Chandigarh

डीजीपी ने सीआईडी द्वारा विकसित सुरक्षा एप्लिकेशन की लॉन्च

January 15, 2020 08:58 PM
चंडीगढ़, 15 जनवरी - अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता- हरियाणा गुप्तचर विभाग (सीआईडी) द्वारा टेक-सेवी पुलिसिंग की तरफ एक और कदम बढाते हुए राज्य मे पोजीशनल और नोन-पोजीशनल सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की प्रभावी ऑडिट सुनिश्चित करने के लिए “एचएपीएसएपी” (हरियाणा पुलिस सिक्यिोरिटी एप्लीकेशन) विकसित की गई है।
  पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव द्वारा पुलिस मुख्यालय में इस एप्लीकेशन को लांच किया गया।
  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी, अनिल कुमार राव के कुशल मार्गदर्शन में सीआईडी द्वारा विकसित की गई इस एप्लीकेशन की लांचिग अवसर पर डीजीपी अपराध, पी.के. अग्रवाल, एडीजीपी आईटी ए.एस. चावला, एडीजीपी सीएडब्ल्यू अजय सिंघल, एडीजीपी आधुनिकीकरण एवं कल्याण श्रीकांत जाधव, आईजी सुरक्षा  सौरभ सिंह, आईजी सीएमएफएस राजिंदर कुमार, डीआईजी  राकेश कुमार आर्य, सतेन्द्र गुप्ता, मनीष चाौधरी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
  एप्लीकेशन बारे जानकारी देते हुए, आईजी सुरक्षा, सौरभ सिंह ने बताया कि इस प्रणाली से पोजीशनल और नोन-पोजीशनल सुरक्षा में तैनात कर्मियों का डेटाबेस व अन्य विवरण प्राप्त करने में आसानी होगी। यह एप्लीकेशन सुरक्षा अधिकारियों के साथ-साथ प्रोटक्टीज़ के डेटाबेस डिजिटलीकरण के लिए एक प्रभावी निगरानी उपकरण के रूप में भी कार्य करेगा। इसके अतिरिक्त, इसका उद्देश्य प्रोटक्टीज़ के साथ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का प्रभावी ढंग से पता लगाने के लिए एक व्यापक और एकीकृत प्रणाली को विकसित करना है। इससे राज्य पुलिस लाभान्वित होगी क्योंकि एक क्लिक के माध्यम से पुलिसकर्मियों की तैनाती से संबंधित जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
 
सीआईडी वेल्फेयर कमेटी की बैठक का आयोजन
इससे पहले सीआईडी वेल्फेयर कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई थी जिसकी अध्यक्षता सीआईडी प्रमुख अनिल कुमार राव ने की। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा, सभी सीआईडी इकाइयों और जिलों के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया और विभिन्न कल्याण उपायों की शुरूआत और मजबूती के लिए अपने विचार और सुझाव रखे।
  सीआईडी प्रमुख अनिल कुमार राव ने कहा कि बैठक में लिए गए निर्णय पुलिस कर्मियों को और अधिक सहायता प्रदान करने में सहायक हो सकेगें।
  सीआईडी में तैनात पुलिस कर्मियों के तीन मेधावी छात्रों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इनमें 2018 में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परीक्षा में 110वां रैंक हासिल करने वाली ईएएसआई जयपाल (सीआईडी रेवाड़ी) की पु़त्री सुश्री आरती, 2018 में एम्स परीक्षा में 8 वां रैंक प्राप्त करने वाली ईएएसआई सुरेंद्र सिंह (सीआईडी नारनौल) की पुत्री उषा और 2018-19 में सीबीएसई द्वारा आयोजित 10 वीं की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली सिपाही संजयपाल की पुत्री तमन्ना जडवाल शामिल हैं।
  यह भी निर्णय लिया गया कि पुलिस कर्मियों को रोडवेज बसों में राज्य से बाहर मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करने के संबंध में परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत की जाएगी। वेल्फेयर कमेटी ने कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (सीएसडी) की तर्ज पर पुलिसकर्मियों को पुलिस कैंटीन में सुविधा प्रदान करने के लिए सिद्धांत रूप में सहमति व्यक्त की। इस आशय बारे राज्य सरकार से अनुरोध किया जाएगा।
  इस अवसर पर एसपी लॉ एंड ऑर्डर  दीपक गहलावत, एसपी सुरक्षा, हामिद अख्तर और श्री पंकज नैन, एआईजी वेलफेयर विनोद कुमार, एसपी धीरज सेतिया और डीएसपी सीआईडी मुख्यालय श्रीमती पूर्णिमा सिंह भी उपस्थित थे।
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Chandigarh News
यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल
वार्ड नंबर 34 के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी हुए सरगरम,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की मांगों बारे मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें - निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन दे सकती है आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीता जीएस वालिया कप
पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन
गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने भाजपा के 6 साल के कुशासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया