Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Panchkula

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धतोगडा में इनर व्हील क्लब की पंचकूला इकाई के सदस्यों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया

November 06, 2019 09:45 PM
प्ंाचकूला-- अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता-, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धतोगडा  में इनर व्हील क्लब की पंचकूला इकाई के सदस्यों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी अवसर पर गांववासियों के लिए फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से  चिकित्सा जांच शिविर  भी लगाया गया। जिसमें 150 विद्यार्थियों व ग्रामीणों की जांच की गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी कपूर ने इनर व्हील क्लब के सम्मानित सदस्यों का विद्यालय परिसर का नवीनीकरण के लिए दिए गए अहम योगदान के लिए  उनका धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि इनर व्हील क्लब द्वारा विद्यालय के प्रांगण, मिड डे मील के रसोईघर , विद्यालय के कार्यालय में टाइलें लगाने , सारे विद्यालय में एलईडीई की लाइट्स , कंप्यूटर कक्ष के लिए व्हाइट बोर्ड व सहायक उपकरण इत्यादि देकर विद्यालय का नवीनीकरण किया। उन्होंने फैमिली प्लाॅनिंग एसोसिएशन आॅफ इंडिया के महाप्रबंधक मनोज का विद्यालय परिसर में चिकित्सा जांच शिविर लगाने के लिए विशेष धन्यावाद किया।
 इनर व्हील कलब की पंचकूला इकाई की चेयरमैन श्रीमति सीमा चोपड़ा ने कहा कि इनर व्हील क्लब का उद्देश्य ही है कि वे किसी एक संस्थान को अपनाकर उसकी आवश्यकताओं के अनुसार उसका जीर्णोंदार करके विद्यार्थियों को एक बेहतर वातावरण प्रदान करना है।
इस अवसर पर फैमिली प्लेनिंग एसोसिएशन आॅफ इंडिया के महाप्रबंधक मनोज ने बताया कि इनर व्हील कलब के सहयोग से लगाए गए चिकित्सा जांच शिविर का उद्घाटन इनर व्हील कलब की चेयरमैन श्रीमती सीमा चोपड़ा ने अपने कर कमलों द्वारा किया। इस शिविर में  यौन प्रजनन,स्वास्थ्य, परिवार नियोजन और एच.आई.वी एड्स और सरवाइकल कैंसर की प्री स्क्रीनिंग से सम्बंधित सेवाएं प्रदान की गई। इस शिविर में 150 लोगों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त घरेलू हिंसा को कैसे रोके इस विषय पर भी परामर्श प्रदान किया गया।मनोज कुमार महाप्रबंधक ने बताया कि प्रजनन स्वास्थ्य पूर्ण शारीरिक, मानसिक और सामाजिक कल्याण की स्थिति है, न कि केवल रोग या दुर्बलता की अनुपस्थिति। उन्होंने कहा कि यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों और एचआईवी सहित एसटीआई के प्रसार के बीच एक सपष्ट सम्बन्ध है। उन्होंने कहा कि हमारे क्लिनिक पर परिवार नियोजन और प्रजनन स्वास्थ्य से सम्बंधित देखभाल सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस मौके पर जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता ने ग्रामीणों व विद्यार्थियों को निःशुल्क कानूनी सेवा के बारे में विस्तार से बताकर जागरूक किया।
विद्यालय के प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि इनर व्हील कलब की ओर से पंचकूला इकाई की अध्यक्षा श्रीमती अनुपमा जैन, सहयोगी अध्यक्षा श्रीमती ममता जिंदल, सचिव श्रीमती सविता जिंदल व सदस्य मंजू का इस समारोह के आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा। इसी प्रकार फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया कीे डॉ नीतिका गोयल, धर्मवीर गौतम,  स्टाफ नर्स दिव्या , शाइना, नीता,मनजीत, उमा, मीना  किरण सभी के सहयोग से विद्यार्थियों के साथ -साथ ग्रामीणों ने चिकित्सा जांच शिविर का लाभ उठाया।
गांव के सरपंच ब्रिज भूषण व ब्लाॅक समिति प्रधान कमल ने विद्यालय द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की व आश्वासन दिया कि भविष्य में ग्राम पंचायत भी विद्यालय की बेहतरी के लिए सहयोग देगी।
Have something to say? Post your comment
 
More Panchkula News
ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को किया जा रहा है प्रशिक्षित*
टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार*
पंचकुला को नंबर एक पर लाने के लिए मिल करे कार्य- श्री सुभाष चंद्रा*
सुमन को गणतंत्र दिवस पर हरियाणा उद्यमी की तरफ से प्रथम स्थान हुआ प्राप्त ..
योगा दिवस का थीम है मानवता के लिए योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का किया गया आयोजन*
कालका पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू* कालका पुलिस नें 9 जुआरी, 26100/- रुपये सहित गिरफ्तार । डॉक्टर विमल मोदी चिकित्सा जगत के प्रेरणा स्रोत: अमिताभ रूंगटा