Tuesday, April 23, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Aggarjan News

पंडित कृष्ण मेहता संग जानिए अपने ग्रहों के पूर्व संकेत ओर उनका फल सुधार कैसे हो

June 25, 2019 11:16 PM
 पंडित कृष्ण मेहता संग जानिए अपने ग्रहों के पूर्व संकेत ओर उनका फल सुधार कैसे हो 
आज का आलेख हमारे ग्रहों के बिगडनें के पूर्व संकेतो पर होगा ----
हमारे कर्मो का पूरा लेखा जोखा ही  हमारी कुंडलियों में ग्रहो की स्थितियों व उनके स्थित होने का कारण होती 
 
है। हम कहां कर्माे से क्या कमा कर लाए है , इसके लिए वैसे तो अगर हमारा ओरा जागृत होग तो हमे 
 
पूर्वांभास हो जाता है। अपने औरा को जागृत करने के लिए अपने पितरों व कुलदेवी ,देवता को मनाते रहे ,ओर 
 
आचरण को साफ शुद्व रखने का प्रयास करे , गलत लोगों की संगत से जितना देर होंगे उतना ही औरा जागृत 
 
रहेगा ओर कोई भी हमारा बाल भी बांका नही कर पाऐगा । आपकी औरा का प्रभाव या अच्छा ज्ञानी विद्वान तो कुंडली देख कर पता लगा लेता है कि हमारी कुंडली मे पडे ग्रह किस समय क्या शुभ अशुभ फल देंगे यह सूचना हमारे ग्रह समय पूर्व ही हमे सचेत करना शुरू कर देते है,मगर इनके ये इशारे हम भी समय पूर्व समझ कर कुछ बचाव के उपाय कर सकते है। आप सोचोगे कि अब आप तो कोई कुंडली के गणितज्ञ या माहिर नही तो फिर आप कैसे जान पाऐगे कि ग्रह कैसे अपने बारे खुद जानकारी दे सकते है,तो आज हम आपकों बताऐंगे कि कैसे ग्रह स्थितियों का कैसे पूर्वाभास करवाते है कि अमुक कार्य किसके बिगडने से हो रहे है।  आइए  बताते है आपको कैसे हमारे ग्रह कराते है अपने बिगडने का परिचय तथा पूर्वाभास व संकेतो का आदान प्रदान।
 ग्रह दोष के पूर्व संकेत-------------
         ग्रह अपना शुभाशुभ प्र्रभाव गोचर एवं दशा-अन्तर्दशा-प्रत्यन्तर्दशा में देते हैं।जिस ग्रह की दशा के प्रभाव 
 
में हम होते हैं, उसकी स्थिति के अनुसार शुभाशुभ फल हमें मिलता है ।जब भी कोई ग्रह अपना शुभ या अशुभ 
 
फल प्रबल रुप में देने वाला होता है, तो वह कुछ संकेत पहले से ही देने लगता है । ऐसे ही कुछ पूर्व संकेतों का 
 
विवरण यहाँ दृष्टव्य है।
सूर्य के अशुभ होने के पूर्व संकेत-------
   सूर्य अशुभ फल देने वाला हो, तो घर में रोशनी देने वाली वस्तुएँ नष्ट होंगी या प्रकाश का स्रोत बंद होगा । 
 
जैसे - जलते हुए बल्ब का फ्यूज होना, तांबे की वस्तु खोना ।
किसी ऐसे स्थान पर स्थित रोशनदान का बन्द होना, जिससे सूर्योदय से दोपहर तक सूर्य का प्रकाश प्रवेश करता 
 
हो । ऐसे रोशनदान के बन्द होने के अनेक कारण हो सकते हैं । जैसे - अनजाने में उसमें कोई सामान भर देना 
 
या किसी पक्षी के घोंसला बना लेने के कारण उसका बन्द हो जाना आदि ।
सूर्य के कारकत्व से जुड़े विषयों के बारे में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है । सूर्य जन्म-कुण्डली में 
 
जिस भाव में होता है, उस भाव से जुड़े फलों की हानि करता है । यदि सूर्य पंचमेश, नवमेश हो तो पुत्र एवं पिता 
 
को कष्ट देता है । सूर्य लग्नेश हो,तो जातक को सिरदर्द, ज्वर एवं पित्त रोगों से पीड़ा मिलती है । मान-प्रतिष्ठा की 
 
हानि का सामना करना पड़ता है ।किसी अधिकारी वर्ग से तनाव, राज्य-पक्ष से परेशानी ।यदि न्यायालय में 
 
विवाद चल रहा हो, तो प्रतिकूल परिणाम ।शरीर के जोड़ों में अकडऩ तथा दर्द ।किसी कारण से फसल का सूख 
 
जाना ।व्यक्ति के मुँह में अक्सर थूक आने लगता है तथा उसे बार-बार थूकना पड़ता है ।सिर किसी वस्तु से 
 
टकरा जाता है ।तेज धूप में चलना या खड़े रहना पड़ता है
चन्द्र के अशुभ होने के पूर्व संकेत-----------------
जातक की कोई चाँदी की अंगुठी या अन्य आभूषण खो जाता है या जातक मोती पहने हो, तो खो जाता 
 
है।जातक के पास एकदम सफेद तथा सुन्दर वस्त्र हो वह अचानक फट जाता है या खो जाता है या उस पर कोई 
 
गहरा धब्बा लगने से उसकी शोभा चली जाती है। व्यक्ति के घर में पानी की टंकी लीक होने लगती है या नल 
 
आदि जल स्रोत के खराब होने पर वहाँ से पानी व्यर्थ बहने लगता है । पानी का घड़ा अचानक टूट जाता है । घर 
 
में कहीं न कहीं व्यर्थ जल एकत्रित हो जाता है तथा दुर्गन्ध देने लगता है ।
उक्त संकेतों से निम्नलिखित विषयों में अशुभ फल दे सकते हैं---
माता को शारीरिक कष्ट हो सकता है या अन्य किसी प्रकार से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।नवजात 
 
कन्या संतान को किसी प्रकार से पीड़ा हो सकती है ।मानसिक रुप से जातक बहुत परेशानी का अनुभव करता है 
 
।किसी महिला से वाद-विवाद हो सकता है ।जल से जुड़े रोग एवं कफ रोगों से पीड़ा हो सकती है । जैसे - 
 
जलोदर, जुकाम, खाँसी, नजला, हेजा आदि ।प्रेम-प्रसंग में भावनात्मक आघात लगता है ।समाज में अपयश का 
 
सामना करना पड़ता है । मन में बहुत अशान्ति होती है ।घर का पालतु पशु मर सकता है । घर में सफेद रंग वाली 
 
खाने-पीने की वस्तुओं की कमी हो जाती है या उनका नुकसान होता है । जैसे- दूध का उफन जाना ।मानसिक 
 
रुप से असामान्य स्थिति हो जाती है।
मंगल के अशुभ होने के पूर्व संकेत-------------
भूमि का कोई भाग या सम्पत्ति का कोई भाग टूट-फूट जाता है । घर के किसी कोने में या स्थान में आग लग 
 
जाती है ।यह छोटे स्तर पर ही होती है । किसी लाल रंग की वस्तु या अन्य किसी प्रकार से मंगल के कारकत्त्व 
 
वाली वस्तु खो जाती है या नष्ट हो जाती है। घर के किसी भाग का या ईंट का टूट जाना । हवन की अग्नि का 
 
अचानक बन्द हो जाना । अग्नि जलाने के अनेक प्रयास करने पर भी अग्नि का प्रज्वलित न होना या अचानक 
 
जलती हुई अग्नि का बन्द हो जाना । वात-जन्य विकार अकारण ही शरीर में प्रकट होने लगना । किसी प्रकार से 
 
छोटी-मोटी दुर्घटना हो सकती है ।
बुध के अशुभ होने के पूर्व संकेत---------------
व्यक्ति की विवेक शक्ति नष्ट हो जाती है अर्थात् वह अच्छे-बुरे का निर्णय करने में असमर्थ रहता है । सूँघने की 
 
शक्ति कम हो जाती है । काम-भावना कम हो जाती है । त्वचा के संक्रमण रोग उत्पन्न होते हैं । पुस्तकें, परीक्षा 
 
ले कारण धन का अपव्यय होता है । शिक्षा में शिथिलता आती है ।
गुरु के अशुभ होने के पूर्व संकेत---------------
अच्छे कार्य के बाद भी अपयश मिलता है । किसी भी प्रकार का आभूषण खो जाता है । व्यक्ति के द्वारा पूज्य 
 
व्यक्ति या धार्मिक क्रियाओं का अनजाने में ही अपमान हो जाता है या कोई धर्म ग्रन्थ नष्ट होता है । सिर के बाल 
 
कम होने लगते हैं अर्थात् व्यक्ति गंजा होने लगता है । दिया हुआ वचन पूरा नहीं होता है तथा असत्य बोलना 
 
पड़ता है ।
शुक्र के अशुभ होने के पूर्व संकेत----------
किसी प्रकार के त्वचा सम्बन्धी रोग जैसे - दाद,खुजली आदि उत्पन्न होते हैं । स्वप्नदोष, धातुक्षीणता आदि रोग 
 
प्रकट होने लगते हैं । कामुक विचार हो जाते हैं ।किसी महिला से विवाद होता है । हाथ या पैर का अंगुठा सुन्न 
 
या निष्क्रिय होने लगता है ।
शनि के अशुभ होने के पूर्व संकेत-------------
दिन में नींद सताने लगती है ।  अकस्मात् ही किसी अपाहिज या अत्यन्त निर्धन और गन्दे व्यक्ति से वाद-विवाद 
 
हो जाता है । मकान का कोई हिस्सा गिर जाता है । लोहे से चोट आदि का आघात लगता है । पालतू काला 
 
जानवर जैसे- काला कुत्ता, काली गाय, काली भैंस, काली बकरी या काला मुर्गा आदि मर जाता है । 
 
निम्न-स्तरीय कार्य करने वाले व्यक्ति से झगड़ा या तनाव होता है । व्यक्ति के हाथ से तेल फैल जाता है । व्यक्ति 
 
के दाढ़ी-मूँछ एवं बाल बड़े हो जाते हैं । कपड़ों पर कोई गन्दा पदार्थ गिरता है या धब्बा लगता है या साफ-सुथरे 
 
कपड़े पहनने की जगह गन्दे वस्त्र पहनने की स्थिति बनती है । अँधेरे, गन्दे एवं घुटन भरी जगह में जाने का 
 
अवसर मिलता है ।
राहु के अशुभ होने के पूर्व संकेत----------
मरा हुआ सर्प या छिपकली दिखाई देती है । धुएँ में जाने या उससे गुजरने का अवसर मिलता है या व्यक्ति के 
 
पास ऐसे अनेक लोग एकत्रित हो जाते हैं, जो कि निरन्तर धूम्रपान करते हैं । किसी नदी या पवित्र कुण्ड के 
 
समीप जाकर भी व्यक्ति स्नान नहीं करता । पाला हुआ जानवर खो जाता है या मर जाता है । याददाश्त कमजोर 
 
होने लगती है । अकारण ही अनेक व्यक्ति आपके विरोध में खड़े होने लगते हैं । हाथ के नाखुन विकृत होने 
 
लगते हैं । मरे हुए पक्षी देखने को मिलते हैं । बँधी हुई रस्सी टूट जाती है । मार्ग भटकने की स्थिति भी सामने 
 
आती है । व्यक्ति से कोई आवश्यक चीज खो जाती है ।
केतु के अशुभ होने के पूर्व संकेत---------
मुँह से अनायास ही अपशब्द निकल जाते हैं । कोई मरणासन्न या पागल कुत्ता दिखायी देता है। घर में आकर 
 
कोई पक्षी प्राण-त्याग देता है । अचानक अच्छी या बुरी खबरें सुनने को मिलती है । हड्डियों से जुड़ी परेशानियों 
 
का सामना करना पड़ता है । पैर का नाखून टूटता या खराब होने लगता है । किसी स्थान पर गिरने एवं फिसलने 
 
की स्थिति बनती है ।भ्रम होने के कारण व्यक्ति से हास्यास्पद गलतियाँ होती। 
Have something to say? Post your comment
 
More Aggarjan News News
गोपाष्टमी कथा*
नवरात्रि में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त,पूजा विधि,और महत्‍व आओ जानें* सूर्य ग्रहण 21 जून 2020 को इस ग्रहण में सूतक काल मान्य है इसका समय और उपाय 21 जून को लग रहा है सूर्य ग्रहण जानें, सतूक काल और उपाय आओ जानें* खुशखबरी 🌷😄 👉अग्रजन पत्रिका खबरें ग्रुप तीन से पाठकों की मांग पर अग्रजन पत्रिका खबरें ग्रुप की संख्या छ होने जा रही है✍️🤝 भगवान शिव को आखिर कैसे मिली थी तीसरी आंख बहुत बड़ा रहस्य है आओ जानें* हनुमान जी लंका से सीता जी को क्यों नहीं लाए थे और हनुमान चालीसा के कुछ अदभुत रहस्य,, वास्तुदोष निवारण करने के लिए उपाय आओ जानें* *श्री राम की सौगंध खाकर राम से ही लड़ने चले हनुमान आओ जानें* *बीमारी पहचानिये* आज एक प्रतिज्ञा ली जाए, कि कोई भी कोरोना मैसेज नहीं भेजेंगे... नव वर्ष 2077 शुरु हो रहा है 🙏🏻🚩 विक्रम संवत 2077 में प्रवेश करने से पहले घर में वास्तुदोष के कुछ बदलाव का संकल्प लें आओ जानें