Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

-गणतंत्र दिवस के दृष्टिïगत आयोजित फुल ड्रैस फाईनल रिहर्सल में डीसी अशोक कुमार शर्मा ने किया ध्वजारोहण और ली परेड की सलामी--

January 24, 2020 09:56 PM

अम्बाला, 24 जनवरी:- अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता- डीसी अशोक कुमार शर्मा ने स्थानीय पुलिस परिसर में आयोजित फुल ड्रैस फाईनल रिहर्सल में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी को आयोजित किये जाने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य स्तरीय समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मार्च पास्ट का आज फाईनल फुल ड्रैस अभ्यास पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में किया गया। उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने फुल डै्रस रिहर्सल में ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। उपायुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के फाईनल अभ्यास का अवलोकन किया तथा जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये।
उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ध्वजारोहण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इस मौके पर राज्यपाल अम्बाला जिला के स्वतंत्रता सैनानियों, युद्ध वीरांगनाओं, शहीदों के परिजनों व हिन्दी आंदोलन के सत्याग्रहियों को सम्मानित करेंगे।
राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियों के दृष्टिïगत फाईनल रिहर्सल में हरियाणा पुलिस के 405 जवानों द्वारा चार समूहों में सामुहिक पीटी (एक्सरसाईज) का प्रदर्शन किया। इसके उपरांत हरियाणा पुलिस के अंर्तराष्ट्रीय योग खिलाड़ी इंस्पैक्टर वीर भान द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं का भी बेहतर प्रदर्शन किया। हरियाणा पुलिस अपराध शाखा द्वारा डोग शो के माध्यम से श्वाणों के माध्यम से भी बेहतर प्रस्तुति दी। इसके उपरांत स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सैल्यूट किया। फाईनल रिहर्सल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत गुरूकूल चमन वाटिका स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, एस.ए. जैन विजय वल्लभ व पीकेआर जैन कन्या स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी नृत्य, गुरूकुल चमन वाटिका स्कूल के बच्चों द्वारा कोरियोग्राफी, सोहन डीएवी स्कूल व एसए जैन माडल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणा नृत्य, विद्या सागर बाल भारती स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पंजाबी भगंड़ा प्रस्तुत किया गया।
इसी प्रकार मार्चपास्ट का प्रदर्शन परेड कमांडर विक्रांत भूषण आईपीएस के नेतृत्व में किया। इस प्रदर्शन में सबसे पहले हरियाणा पुलिस अकादमी की टुकड़ी, ए.एस.आई. गुलाब सिंह के नेतृत्व में, हरियाणा पुलिस अकादमी की टुकड़ी, ए.एस.आई. सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में, राजकीय रेलवे पुलिस की टुकड़ी, ए.एस.आई. नरेश कुमार के नेतृत्व में, महिला पुलिस की टुकड़ी ए.एस.आई. उर्मिला के नेतृत्व में, हरियाणा महिला पुलिस अकादमी, ए.एस.आई. कुशुम रानी के नेतृत्व में, होमगार्ड की टुकड़ी एस.आई. मोहन लाल के नेतृत्व में, एनसीसी सैकेंड बटालियन की टुकड़ी रजत बजाज के नेतृत्व में, एनसीसी गल्र्ज फस्र्ट बटालियन हरियाणा की टुकड़ी चेतना के नेतृत्व में, एस.ए जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल अम्बाला शहर स्काउटस की टुकड़ी अभिषेक मेहता के नेतृत्व में, नेशनल ग्रीन कोप्स (एनजीसी) की टुकडी सौरभ शर्मा के नेतृत्व में, पुलिस डीएवी स्कूल अम्बाला शहर प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकडी नवजोत सिंह के नेतृत्व में मार्चपास्ट में शामिल रही। सभी टुकडिय़ां राज्यस्तरीय समारोह में 26 जनवरी को भाग लेंगी। मुख्य समारोह में 11 विभागों द्वारा अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवा देने वाले नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, खिलाडियों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर सीएम फलाईंग आईजी राजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा, एसडीएम गौरी मिड्डा, एसीयूटी अखिल पीलानी, नगराधीश कपिल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, कार्यकारी अभियंता निशांत, डीडीपीओ प्रताप सिंह, मतस्य अधिकारी रवि भाठला सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*