Friday, March 29, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

स्व. शमशेर सिह सुरजेवाला जी की गंगा में अस्थियां विसर्जित, राख खेतों में बिखेरी

January 22, 2020 09:16 PM
कैथल, 22 जनवरी।हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रधान स्व. चौ.शमशेर सिंह सुरजेवाला की अस्थियां संचित कर उनके सुपुत्र कांग्रेस के मीडिया इंचार्ज  रणदीप सिंह सुरजेवाला जी बुधवार सुबह हरिद्वार रवाना हुए और जहां उन्होंने विधि विधान से गंगा में अस्थियां विसर्जित की। बाद में राख को खेतों में बखेरी। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रधान स्व. शमशेर सिंह सुरजेवाला जी ने 20 जनवरी को दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी और नरवाना में उनका अंतिम संस्कार किया गया था।  भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिह, राज्यसभा सांसद गुलामनबी आजाद और राज्यसभा के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री एके एंटनी ने भी ने पत्र लिखकर शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन पर संवेदना व्यक्त की। भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणव मुखर्जी, राज्यसभा के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी ने पत्र के माध्यम से दुख प्रकट करते हुए कहा कि आदरणीय शमशेर सिंह सुरजेवाला के साथ उन्होंने राज्यसभा सांसद के तौर पर सहभागिता करने का  मौका मिला। उन्होंने कहा कि शमशेर सिंह सुरजेवाला जी ने राष्ट्रीय किसान कांग्रेस अध्यक्ष  के पद पर रहते हुए देश के  किसानों और  कमेरे वर्ग के उत्थान के लिए आवाज उठाने का काम किया। उन्होंने हमेशा राज्यसभा सांसद के तौर पर और बतौर राष्ट्रीय किसान कांग्रेस अध्यक्ष किसान और कमेरे वर्ग की आवाज प्रतिबद्धता के साथ उठाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के सुदृढ़ीकरण में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हुए कहा कि  रणदीप सिंह सुरजेवाला और सुरजेवाला परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इनके अलावा भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह,पूर्व मंत्री आनंदसिंह ढांगी,पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व विधायक राव धर्मपाल,रमेश गुप्ता, रणबीर महेंद्रा,कुलबीर सिंह बैनीवाल,सुल्तानसिंह जडोला,दिल्लूराम बाजीगर,बनारसीदास और भाजपा नेता कैलाश भगत कृष्णमूर्ति हुड्डा, युवा इनेलो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गिल,पंजाब कांग्रेस के कद्दावर नेता गुरचरण सिंह दबडा,सतबीर पहलवान, रोकी मित्तल, किसान नेता गुरनामसिंह चढुनी, मनोज गोदारा,राजीव राजा बरवाला, नरेंद्र डुमरखा,पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा बरवाला, पूर्व विधायक रामभगत नारनौंद, पूर्व विधायक जरनैल रतिया, पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बंसीलाल की सुपुत्री डॉ.सुमित्रा, होशियारी लाल शर्मा सिरसा, भीम मेहता सिरसा, लखन सिंह सिंगला फ रीदाबाद, पंजाब केसरी के संपादक संजय अरोड़ा, सतनारायण लाठर के पोते मोहित लाठर, नरेंद्र घनघस जिला परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि जींद, चंद्रपाल किठानिया कैथल, वीसी छौक्कर वाइस चांसलर, धर्मपाल तूर रिटायर्ड एडीसी, रिटायर्ड आईएएस बंसल सहित कैथल व आसपास के अनेक गणमान्य लोगों ने सुरजेवाला भवन पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
(31 जनवरी को नरवाना के कोर्ट रोड पर स्थित एस डी महिला कॉलेज में दोपहर 12 से 01 बजे होगी रस्म पगडी)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुदीप सुरजेवाला  ने बताया कि अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्यसभा सांसद, पूर्व मंत्री और हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व. शमशेर सिह सुरजेवाला की रस्म पगडी नरवाना में कोर्ट रोड स्थित एस डी महिला कॉलेज में 31 जनवरी,दिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक होगी।
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*
देश की शांति को जो लोग बिगाडना चाहते हैं ऐसे लोगों को ये देश कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा-गृह मंत्री अनिल विज*