Wednesday, April 24, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
National

मैं आप सभी के चेहरे पर देख रहा हूं। आपकी गर्मजोशी को अनुभव कर रहा हूं। मुझे संतोष है कि दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का एक उत्तम अवसर मुझे और भारतीय जनता पार्टी को मिला- मोदी

December 22, 2019 08:29 PM
नई दिल्ली -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के रामलीला मैदान में 'धन्यवाद रैली' को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने मैदान में मौजूद लोगों से तीन बार नारे लगवाए, विविधता में एकता, यही भारत की विशेषता। पीएम ने कहा, 'जीवन में जब अनिश्चिता निकल जाती है, एक बड़ी चिंता हट जाती है। तो उसका प्रभाव क्या होता है यह मैं आप सभी के चेहरे पर देख रहा हूं। आपकी गर्मजोशी को अनुभव कर रहा हूं। मुझे संतोष है कि दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का एक उत्तम अवसर मुझे और भारतीय जनता पार्टी को मिला है।'
प्रधानमंत्री उदय योजना के तहत आप लोगों को अपने मकान जमीन पर मालिकाना हक मिला है, संपूर्ण अधिकार मिला है। इसके लिए आपको बधाई। जिन्होंने इससे दिल्ली को दूर रखा और तरह-तरह के रोड़े अटकाए वह देख सकते हैं कि अपने घर पर हक मिलने की खुशी क्या होती है। आजादी के इतने दशकों बाद तक दिल्ली की एक बड़ी आबादी को डर, चिंता, छल कपट और झूठे चुनावी वादों से गुजरना पड़ा। गैर कानूनी, अवैध, जेजे क्लस्टर, सीलिंग, बुलडोर जैसे शब्दों के ईर्द-गिर्द एक बड़ी आबादी का जीवन सिमट गया था। चुनाव आते थे तो तारीख बढ़ जाती थी। बुलडोजर का पहिया रुक जाता था, लेकिन समस्या वहीं की वहीं रह जाती थी। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए मैंने इस काम को अपने हाथ में लिया।
 
हालत यह थे कि ये लोग कॉलोनियों से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारियां जुटाने के लिए, सीमा तय करने के लिए मांग कर रहे थे कि 2021 तक समय बढ़ा दो। बेशर्म होकर कहते हैं 2021 तक कुछ नहीं कर पाएंगे। यह देखकर मैंने कहा ऐसा नहीं चलने दूंगा। इसलिए हमने इस साल मार्च में खुद अपने हाथ में लिया और इस अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर में प्रक्रिया पूरी की और अभी संसद के सत्र में बिल पास कराया जा चुका है।
 
इतने कम समय में टेक्नॉलजी की मदद से दिल्ली की 17 सौ से ज्यादा कॉलोनियों की सीमा को चिन्हित करने का काम पूरा किया जा चुका है। 12 सौ से ज्यादा कॉलोनियों के नक्शे पोर्टेल पर डाले जा चुके हैं। यह फैसला घर से तो जुड़ा है ही यह दिल्ली के कारोबार को भी गति देने वाला है। समस्याओं को लटकाकर रखना हमारी प्रवृत्ति नहीं है। ना ही हमारी राजनीति का रास्ता है। जिन लोगों पर आप लोगों ने अपने घरों को नियमित कराने का भरोसा किया वह खुद क्या कर रहे थे। यह दिल्ली वालों के लिए जानना जरूरी है।
इन लोगों ने दिल्ली के सबसे आलीशान और महंगे इलाके में 2 हजार से ज्यादा बंगले कारोबारियों को दे रखे थे। इन बंगलों के बदले क्या हुआ, कैसे हुआ मैं उसमें जाना नहीं चाहता हूं। उन लोगों को उन बंगलों में रहने की पूरी छूट दी और आपकी कॉलोनियों को नियमित करने के लिए कुछ किया नहीं। और जम मैं कर रहा था तो रोड़े अटकाए। उन्हें पता नहीं था, यह मोदी है।उसने एक तरफ इन वीआईपी लोगों से 2 हजार से ज्यादा सरकारी बंगले खाली तो कराए ही, 40 लाख गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को घर दिलवा दिया है। उनको उनके वीआईपी मुबारक, मेरे लिए तो आप ही वीआईपी हैं। दिल्ली के लोगों के लिए जिंदगी आसान बने, दिल्ली की कनेक्टिविटी बेहतर हो यह हमारी प्राथमिकता रही है। बीते 5 वर्षों में हमने दिल्ली मेट्रो का अभूतपूर्व विकास किया है। 2014 तक औसतन 14 किलोमीटर का विकास हो रहा था, हमारी सरकार आने के बाद, राज्य सरकार का रवैया बताने की जरूरत नहीं है, उसके बाद भी हमारी सरकार 25 किलोमीटर की रफ्तार से निर्माण कर रही है। दिल्ली में सालाना करीब 25 किलोमीटर मेट्रो लाइन बन रही है। 70 किलोमीटर के नए रूट पर काम हो रहा है। फेज 4 को लेकर यदि यहां की राज्य सरकार ने राजनीति के तहत अड़ंगे नहीं लगाए होते तो इसका निर्माण शुरू हो गया होता।आपके नाम पर राजनीति करने वाले ना तो आपकी समस्याएं समझे हैं ना दूर करने का इरादा है। जो हालत इन्होंने दिल्ली की बसों की कर दी है वह दिल्ली के लोग रोजमर्रा की जिंदगी में देखते हैं। दफ्तर आने जाने में लोगों को कम से कम परेशानी हो इसके लिए निरंतर काम किया है। सड़कों पर काम करने के साथ ही दिल्ली के चारों ओर पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का निर्माण किया है। इसकी वजह से रोजाना 30-40 हजार ट्रक दिल्ली के बाहर से निकल जाते हैं। इससे दिल्ली का बोझ कम हुआ है और प्रदूषण भी कम हुआ है। शहर में प्रदूषण कम हो इसके लिए हमने निरंतर काम किया है। दिल्ली में सैकड़ों नए सीएनजी स्टेशन लगाए गए हैं। जो उद्योग चल रहे हैं उनमें से आधे को पीएनजी आधारित किया गया है। यदि पराली जालने की बात की है तो हमने आसपास के राज्यों के साथ काम किया है।यहां की सबसे बड़ी समस्या है पीने की पानी की। इन लोगों की मानें तो दिल्ली में हर जगह बिसलेरी का पानी आता है। मैं पूछता हूं आप दिल्ली सरकार से सहमत हो। क्या आपको शुद्ध पानी मिलता है? पानी देखकर डर लगता है? यह आपको भी झूठा बता रहे हैं। क्या आप झूठे हैं? क्या आप बेइमान हैं। दिल्ली के लोगों को जो बताया गया है, लोग उसकी सच्चाई देख रहे हैं। दिल्ली में सबसे अधिक वाटर प्यूरीफायर बिक रहे हैं। यह खर्चा क्यों? जो प्यूरीफायर नहीं लगा सकता वह 40-50 रुपये का बोतल खरीदता है। अधिकतर जगहों पर नल से पानी आता नहीं है।ये लोग अपनी राजनीति के लिए किस हद तक जा रहे हैं। यह आपलोगों ने पिछले हफ्ते देखा भी है। उच्च स्तर पर बैठे लोगों ने झूठे विडियो फैलाकर आग लगाने का गुनाह किया है। अभी जो संसद का जो सत्र हुआ उसमें हमने दिल्ली के कॉलोनियों को हक देने के साथ नागरिकता संशोधन कानून पास हुआ। भारत की संसद में लोकसभा और राज्यसभा में आपके भविष्य के लिए लोकसभा राज्यसभा में सभी सांसदों ने मदद की है आप खड़े होकर संसद का सम्मान कीजिए।इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उनका स्वागत किया। अनधिकृत कॉलोनियों से आए कुछ लोगों ने मंच पर आकर पीएम को धन्यवाद दिया। बीजेपी ने इस मेगा रैली के साथ दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। दिल्ली की 1731 अवैध कॉलोनियों को नियमित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए यह रैली आयोजित की गई है।दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'बीजेपी जो कहती है, बीजेपी वह करती है। यही हमारी पहचान है यही हमारा मंत्र है।' आगे कहा, 'मुझे नांगलोई के लोग याद आ रहे हैं, जिन्होंने मुझे घर का मालिकाना हक दिलाने को कहा था। तीमारपुर, सीमापुरी के लोगों ने कहा कि उन्हें पानी तक नहीं मिलता है। आज मेरे मन को सुकून मिला है। बीजेपी सरकार उनके लिए जो कर सकती थी वह किया। कॉलोनियों को नियमित किया गया।'उन्होंने कहा, 'एक अकेला मोदी खड़ा है भारत देश बचाने को और सारे विपक्षी साथ खड़े हैं केवल उसे हराने को। फेंक रहे सारे पासे जनता को भरमाने को , एक अकेला मोदी खड़ा है भारत वर्ष जिताने को। दिल्ली को पांच साल के लिए बीजेपी सरकार की जरूरत है। जो लोग भ्रम फैला रहे हैं, उन्हें मैं कहता हूं कि तुम कितनी भी कोशिश कर लो, हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई भाई-भाई हैं।' उन्होंने कहा, 'दिल्ली हमारी मां है और हम मां को नुकसान नहीं होने देंगे। यमुना मैय्या की जय, दिल्ली मैय्या की जय।केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, '50 लाख लोग वर्षों से पीड़ित और सभी सुविधाओं से वंचित हैं, लेकिन उनको कोई सुख सुविधा नहीं दी जा रही है। लेकिन चुनाव से पहले दिल्ली में राज करने वाली पार्टियां बेवकूफ बनाती थीं। इसी रामलीला मैदान से सोनिया गांधी और शीला दीक्षित ने लोगों को झूठे सर्टिफिकेट बांटे। मैं इसलिए भावुक हो रहा हूं कि इन 50 लाख लोगों को सालों तक मोदी जी का इंतजार करना पड़ा। मैंने मोदी जी को नजदीक से देखा है। उनमें गरीबों के लिए क्या भाव है वह मैंने देखा है। वह जब कैबिनेट मंत्रियों से गरीबों के लिए बात करते हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती हैं।'शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी के सपने को पूरा करने के लिए हमें करीब 1 करोड़ घर बनाने होंगे। हम यह करने जा रहे हैं। लेकिन दिल्ली में केजरीवाल ने हमें एक भी मकान की डिमांड नहीं भेजी। इसलिए हम डीडीए के जरिए 2 लाख लोगों को झुग्गी के स्थान पर मकान दिलवाने जा रहे हैं।'
विजय गोयल ने कहा, 'जिस तरह दिल्ली में दो दिन तनाव रहा और कुछ पार्टियों ने लोगों को भड़काकर माहौल को खराब किया, लेकिन आज की रैली ने बता दिया है कि दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं झगड़ नहीं। दिल्ली के लोगों को जो आज मालिकाना हक मिला है वह सालों से लटका हुआ था। दिल्ली को लोगों को लग रहा था कि रजिस्ट्री में लाखों रुपये लगेंगे, लेकिन यह हजार दो हजार रुपये में हो जाएंगे। जो लोग झुग्गियों में रहते हैं उन्हें, वहीं दो कमरे का मकान मिलेगा।'विजय गोयल ने कहा कि यदि महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा देनी थी तो 5 साल पहले क्यों नहीं दिया? केंद्र सरकार ने ईस्टर्न वेस्टर्न पेरिफेरल बनाकर प्रदूषण कम किया। दिल्ली में जब तक केजरीवाल रहेंगे प्रदूषण और भ्रष्टाचार रहेगा। उन्होंने कहा, 'यदि कोई देश में बड़े फैसले ले रहा है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।'विजेंद्र गुप्ता ने कहा, केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार होगी तो तेजी से विकास होगा। जो मोदी जी 370 हटा सकते हैं, जिनके कार्यकाल में रामंदिर का निर्माण हो रहा है, नागरिकता कानून का संशोधन किया, यदि दिल्ली में बीजेपी का शासन होगा तो यहां हवा-पानी साफ नहीं हो सकता क्या? 1 साल में हम यह काम कर सकते हैं।
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, केजरीवाल मत समझना खुद को दिल्ली का घर जमाई, कुर्सी छोड़ो जनता बीजेपी को लेकर आई। केजरीवाल ने दिल्ली की लोगों को ठगा है।'बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा, 'बसों में पैर रखने की जगह नहीं है। साफ हवा में सांस नहीं ले सकते हैं। क्या हम इस तरह की दिल्ली चाहते हैं। क्या हम इस तरह का मुख्यमंत्री चाहते हैं जो 1 रुपये का काम करता है और 100 रुपये का विज्ञापन करता है। दिल्ली को एक ऐसी सरकार चाहिए जो सच्चाई से दिल्ली की जनता के लिए काम कर सके। मैं जानता हूं कि आप लोगों का आशीर्वाद बीजेपी को मिलेगा और हम दिल्ली में सरकार बनाएंगे।'
बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने कहा, 'जो मसल अरसे से फंसे हुए थे वे मोदी जी ने एक झटके में हल कर दिए हैं। जो काम 70 सालों में नहीं हुआ वह मोदी जी ने एक झटके में कर दिया। मोदी जी ने 1731 कॉलोनियों को नियमित कर दिया है। हम महसूस करते थे कि हम ऐसी रेलगाड़ी में बैठे हैं, कि टिकट तो लिया है, लेकिन मंजिल पर पहुंचने से पहले पता नहीं कब टीटी उठा दे। क्योंकि हमारे पास रजिस्ट्रेशन नहीं थी। लोगों ने नारे लगाए, झूठ बोला, लेकिन मोदी जी ने एक झटके में ही 1731 कॉलोनियों में लोगों को मालिकाना हक दे दिया। चाहे कश्मीर का मामला हो, तीन तलाक या अयोध्या वाला, पीएम ने मसले शांतिपूर्वक हल किए।'
--भारी सुरक्षा इंतजाम--
संशोधित नागरिकता कानून पर मचे घमासान के बीच हो रही रैली को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रामलीला मैदान पुरानी दिल्ली के दरियागंज से करीब एक किलोमीटर दूर है, जहां संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक अर्द्धसैनिक बलों की 20 कंपनियों को तैनात हैं। प्रत्येक कंपनी में 70 से 80 जवान होते हैं। उपायुक्त स्तर के 20 पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। दिल्ली पुलिस के 1000 जवान, ड्रोन रोधी टीम और एनएसजी कमांडो भी सभा स्थल की सुरक्षा में तैनात हैं।
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More National News
*भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन* *भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन*
घर का सबसे सुन्दर कोना वही होता है जहां किताबों का ठिकाना होता है-पी के दास
पंचकूला ब्रेकिंग-
कनाडा की संसद में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम,, मौके पर सांसद में मौजूद रहे गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज
चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज से बलिदानी मिट्टी लेकर आए धनखड़
कांग्रेस ने कहा- लोगों को मिला मौका, बीजेपी पर करें वोट की चोट तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 1.50 लाख नए केस; PM मोदी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
अब पार्कों में सैर के साथ बच्चों के खेलने की भी होगा व्यवस्था-कुलभूषण गोयल
प्रदेश के व्यापारियों को नहीं होने दिया जाएगा प्रताडि़त: राजीव जैन