Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Panchkula

- पिछले पांच वर्षों के प्रयासों से गीता जयंती की प्रसद्धि फैली पूरे विश्व में-ज्ञानचंद गुप्ता

December 06, 2019 08:29 PM
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता दीप प्रज्जवलित कर गीता जयंती समारोह का शुभारंभ करते हुए।
पंचकूला, 6 दिसंबर- अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता- हरियाणा के विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने हरियाणा की पावन धरा से पूरे विश्व को अमूल्य गीता ज्ञान दिया जो हजारों वर्षों से मानव समुदाय को नई राह दिखा रहा है। गीता हमें जीवन जीना सीखाती है और जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान गीता ग्रंथ में मिलता है। श्री गुप्ता आज सेक्टर-1 स्थित जैनेंद्र गुरूकुल में तीन दिवसीय गीता जयंती समारोह का उद्घाटन करने उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रहे थे।
समारोह में पहुंचने पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व अन्य अधिकारियों ने मुख्यातिथि ज्ञानचंद गुप्ता का स्वागत किया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ गीता जयंती समारोह का शुभारंभ करते हुए स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने इस अवसर पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने सभी विभागों व स्टाल पर दर्शाई गई योजनाओं का निरीक्षण किया और इसे आमजन के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया। महोत्सव के दौरान उपायुक्त ने मुख्यातिथि को भगवतगीता देकर सम्मानित किया। स्कूली विद्यार्थियों व प्रोफेशनल कलाकारों की टीमों ने भगवान श्रीकृष्ण व गीता ज्ञान पर आधारित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। महोत्सव के दौरान आचार्य देवकी नंदन शास्त्री और आचार्य रंगीराम शास्त्री ने भगवतगीता में ज्ञानयोग, कर्मयोग और भक्तियोग तथा प्रकृति के तीन गुणों रजो, तमो व सतो पर विचार मीमांसा करते हुए बताया कि प्रकृति की हर चीज और तत्व क्रमश तीन विभागों में विभाजित है और यदि मनुष्य को उसके जीवन का वास्तविक उद्देश्य प्राप्त करना है तो उसे प्रकृति के इन तीन गुणों को लांघना होगा। वहीं सर्वोच्चय सिद्धि है। महोत्सव के दौरान डाॅ अनिरूद्ध भट्ट ने मंच संचालन किया। इससे पूर्व उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने गीता के संदेश को लेकर जिले के गांवों और शहरी क्षेत्र में जाने वाली एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि गीता एक ऐसा ग्रंथ है जो मानव को जीवन जीना सीखाता है। यह व्यक्ति को पुरुषार्थ की ओर अग्रसर करता है तथा थके हुए व्यक्ति को साहस प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि गीता से जीवन की सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त होता है। गीता का ज्ञान आज 5157 वर्ष बाद भी पूरी तरह से प्रासंगिक है। पूरा विश्व आज गीता के महत्व को स्वीकार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने गीता जयंती को अंतर्राष्ट्रªीय स्तर तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं। कुरुक्षेत्र के अलावा विदेश में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के साथ-साथ जिला व खंड स्तर पर भी गीता जयंती समारोह भव्य तरीके से आयोजित किए जा रहे हैं। गीता के ज्ञान के साथ यहां लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को विभिन्न विभागों की योजनाओं की भी जानकारी मिल रही है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गीता जयंती समारोह के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि गीता किसी धर्म या संप्रदाय से नहीं अपितु समस्त मानव समुदाय से संबंधित है और हमें कर्म का संदेश देती है। गीता ग्रंथ के माध्यम से हमें पता चलता है कि मानव को कर्म पर ध्यान देना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गीता जयंती समारोह का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक, एसडीएम सुशील कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूप्मा कृष्ण, उप जिला शिक्षा अधिकारी इंदुबाला दहिया, प्रधानाचार्य महिंद्र चैहान, जितेंद्र शर्मा, कमलेश चैहान, रेणु गुप्ता, सतीश शर्मा, रेणु शर्मा, आॅडिट अधिकारी रविंद्र यादव, राम मंदिर सेक्टर-2 के प्रमुख सदस्य संदीप चुघ, श्री कृष्ण कृपा परिवार के सदस्य परविंद्र ढींगरा, राकेश गुप्ता, प्रवीन व दिलबाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
 
Have something to say? Post your comment
 
More Panchkula News
ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को किया जा रहा है प्रशिक्षित*
टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार*
पंचकुला को नंबर एक पर लाने के लिए मिल करे कार्य- श्री सुभाष चंद्रा*
सुमन को गणतंत्र दिवस पर हरियाणा उद्यमी की तरफ से प्रथम स्थान हुआ प्राप्त ..
योगा दिवस का थीम है मानवता के लिए योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का किया गया आयोजन*
कालका पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू* कालका पुलिस नें 9 जुआरी, 26100/- रुपये सहित गिरफ्तार । डॉक्टर विमल मोदी चिकित्सा जगत के प्रेरणा स्रोत: अमिताभ रूंगटा