Friday, March 29, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Chandigarh

चंडीगढ़ नगर निगम ने शहर की मार्किटों में अवैध रुप से बैठे वेंडर्स को हचटाने के लिए तैयारी पूरी कर ली

December 05, 2019 10:01 PM
चंडीगढ़-- अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता-
चंडीगढ़ नगर निगम ने  शहर की मार्किटों में अवैध रुप से बैठे वेंडर्स को हचटाने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। आज दिन भर निगम में बैठकों का दौर चलता रहा। टाऊन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) की बैठक के अतिरिक्त चंडीगढ़ के प्रशासक के सलाहकार भी आज निगम भवन में बैठक के लिए पहुंचे। हालांकि वह सडकों के संबंध में चर्चा करने आये था पर बताया जाता है कि उन्होंने 6 दिसम्बर से अवैध वेंडरों के खिलाफ की जाने वाली कारवाई का भी जायजा लिया। टाऊन वेंडिंग कमेटी की बैठक के लिए एसएसपी, यातायात पुलिस के प्रतिनिधि,डीएसपी भी निगम भवन में मौजूद थे। निगम के रिकार्ड में  सेक्टर 17 में लगभग 600 वेंडर और सेक्टर 22 में लगभग 550 हैं। इन वेंडरों को सेक्टर 15 में स्थानांतरित किया जाना है, जहां 969 साइटों की पहचान की गई थी। जिन लोगों ने लाईसेंस फीस नहीं भरी वह कल से शहर में फढ़ी नहीं लगा पायेगे। आज इसके विरोध में  स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन ने  सेक्टर 20 में विरोध प्रदर्शन किया। एेसोसिएशन के अध्यक्ष राममिलन गौड  ने कहा कि  कि वह अपनी जगह से कहीं नहीं जाएंगेव अगर उनके मामले में प्रशासन सुनवाई नहीं करता है, तो उनके परिवारों के साथ  वे अदालत में गिरफ्तारी के लिए जाएंगे। कारवाई को अंजाम देने के लिए निगम  रात में ही  सेक्टर 17, 19 और 22 में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर देगाताकि वेंडर्स ड्राइव के बाद फिर से वापस न आयें। इस सारी कारवाई की निगम द्वारा  वीडियोग्राफी की जाएगी और फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को भी उन जगहों पर तैनात किया जाएगा, जहां से इनकी बेदखली की जाएगी। गैर-वेंडिंग जोन से अनधिकृत विक्रेताओं को हटाने के लिएआज टीवीसी की बैठक निगमायुक्त केके यादव की अध्यक्षता में हुई।  बैठक में इस कारवाई के लिए बनाई गई योजना पर चर्चा की गई। ज्ञात रहे कि निगम इस संबंध में पहले ही टीमों का गठन कर चुका है। जिसमें ड्यूटी मजिस्ट्रेट और प्रवर्तन विंग और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हैं। इसके लिए ग्यारह टीमों का गठन किया गया है। निगम ने आयुक्त के निर्देशों पर उन  स्ट्रीट वेंडरों के लाइसेंस रद्द कर दिये है जिन्होंने गत  30 नवंबर तक अपना बकाया नहीं चुकाया।आज की बैठक में कंमेटी  ने उन वेंडरों के लाईसेंस रद्द करने का एजंडा मंजूर किया , जिन्होंने गत 30 नवम्बर तक लाइसेंस फीस नहीं जमा कराई। समिति ने उन वेंडिंग साइटों के लिए पुन: ड्रा को मंजूरी दे दी, जिनकी साइटों को रद्द कर दिया गया है। आज की बैठक में टीवीसी के सदस्य  वी.एन. शर्मा,  संगीता वर्धन, सीता राम, राम पाल, यातायात पुलिस के प्रतिनिधि, एसएसपी, एसडीएम और निगम  के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। आज की बैठ में वेंडिंग  श्रेणी में आते तंदूर श्रमिक संघ के  प्रतिनिधित्व पर भी चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि इस संबंध में बाद में क्षेत्रवार सर्वेक्षण किया जाएगा।समिति ने स्ट्रीट वेंडिंग ज़ोन, सेक्टर 15, चंडीगढ़ के मामले की समीक्षा के लिए गठित उप समिति की रिपोर्ट को भी मंजूरी दे दी, जिसमें उप समिति ने 21 वें टीवीसी की मंजूरी के अनुसार सेक्टर 15 में प्रशासक द्वारा अनुमोदित सीमांकित वेंडिंग ज़ोन को बनाए रखने की सिफारिश की थी। यह भी निर्णय लिया गया कि एक हेल्पलाइन शुरू की जाएगी जहां आम जनता अनधिकृत वेंडिंग स्थानों की तस्वीरें भेज सकती है और निगम  द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।कल,से अवैध वेंडरों के खिलाफ की जाने वाली कारवाी के लिए 500 से अधिक पुलिस कर्मियों को  अभियान में शामिल किया जायेगा। ड्राइव के दौरान हवाई निगरानी करने के लिए नागरिक निकाय ने ड्रोन की भी व्यवस्था की है। निगम ने वार्ड 1 (सेक्टर 1 से 6) और सेक्टर 17 में सड़क विक्रेताओं को नोटिस दिए थे, लेकिन वे निगम द्वारा निर्धारित स्थानो पर अभी तक शिफ्ट नहीं हुए हैं। निगम ने आज भी देर शाम तक सार्वजनिक  प्रणाली के माध्यम से  प्रवर्तन विभाग के वाहनो से विक्रेताओं को उनके पंजीकृत स्थानों पर जाने की  घोषणा कर रहे थे।
Have something to say? Post your comment
 
More Chandigarh News
यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल
वार्ड नंबर 34 के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी हुए सरगरम,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की मांगों बारे मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें - निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन दे सकती है आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीता जीएस वालिया कप
पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन
गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने भाजपा के 6 साल के कुशासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया